WhatsApp Channel Join Now

PVC Aadhaar Card: घर बैठे PVC आधार कार्ड ऑर्डर कैसे करें, जानें पूरा तरीका

क्या आप भी पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते कि यह कैसे करें? यदि हाँ, तो आप सही जगह पर आये हैं। इस आर्टिकल में हम आपको PVC Aadhaar Card Online Order Kaise Kare इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। आईये, पूरे प्रोसेस के बारे में जानते हैं।

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare

आज के समय में आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। लगभग सभी सरकारी तथा गैर-सरकारी काम आधार कार्ड के माध्यम से ही पूरे किए जाते हैं। अगर ये कार्ड कहीं खो जाये या कट-फट जाये तो लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन सब परेशानियों को देखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों के सामने पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) को ऑनलाइन ऑर्डर करने का विकल्प पेश किया है।

अब आधार कार्ड धारक UIDAI की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिये इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 50 रुपए का शुल्क देना होगा। आइए जानते हैं कि घर बैठे पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर कैसे करें।

PVC Aadhar Card Online Order 2024

आजकल लोग बाजार से बड़ी संख्या में पीवीसी आधार कार्ड बनवा रहे हैं, लेकिन यूआईडीएआई ने इसे लेकर ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के मुताबिक, बाजार में बना PVC Aadhar Card वैध नहीं है और लोग इसका इस्तेमाल किसी भी सरकारी या निजी काम के लिए नहीं कर सकते हैं। केवल UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर किया गया PVC आधार कार्ड ही मान्य होगा।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में एड्रेस चेंज कैसे करें

PVC Aadhar Card क्या है?

PVC आधार कार्ड एक प्लास्टिक से बना हुआ कार्ड होता है, जिसपर आधार कार्ड की सभी जानकारियों को प्रिंट किया जाता है। यूआईडीएआई के मुताबिक, इस पीवीसी कार्ड में सुरक्षित क्यूआर कोड, होलोग्राम, माइक्रो टेक्स्ट, कार्ड जारी करने की तारीख, कार्ड की प्रिंटिंग की तारीख और अन्य जानकारी शामिल होती है। कागज से बने आधार कार्ड की तुलना में यह काफी टिकाऊ है और सालों तक चलता है।

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें

PVC Aadhar Card Online Order Kaise Kare

  • PVC आधार कार्ड आर्डर करने के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन पर जाएं और ‘Order Aadhaar PVC Card’ का विकल्प चुनें।

order pvc aadhar card online

  • आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। यहाँ पर लॉगइन के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना 12 अंकों का आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Login With OTP के ऊपर क्लिक करें।

My Aadhar Login

  • आपके आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी, उसे दर्ज करें और सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने PVC Aadhar Card का प्रीव्यू आएगा।
  • इसके बाद नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पेमेंट का पेज खुलकर आएगा। यहाँ पर 50 रुपए की फीस ऑनलाइन जमा करें।
  • पेमेंट पूरा होते ही PVC आधार कार्ड की ऑर्डर प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • पेमेंट प्रोसेसिंग के बाद, UIDAI 5 दिनों के अंदर पीवीसी आधार कार्ड भारतीय डाक को भेज देगा।
  • इसके बाद भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा द्वारा पीवीसी आधार कार्ड आपके पंजीकृत पते तक पहुंचा दिया जाएगा।

PVC Aadhaar Status कैसे चेक करें?

अगर आपने पीवीसी आधार कार्ड बनवाने के लिए ऑर्डर किया है और उसका स्टेटस जानना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

aadhaar pvc card status

  • अगले पेज में SRN नंबर दर्ज करें.
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें.
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपको स्क्रीन पर आधार पीवीसी कार्ड स्टेटस की जानकारी मिल जाएगी.

FAQs: PVC Aadhar Card Online Order 2024

Q. पीवीसी आधार कार्ड कैसे बनवाएं?
Ans. पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाना होगा। वेबसाइट पर अपना आधार कार्ड नंबर या वर्चुअल आईडी या नामांकन आईडी दर्ज करके आप आधार पीवीसी कार्ड आर्डर कर सकते हैं।

Q. पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन बनाने के लिए कितनी फीस लगती है?
Ans. पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन आर्डर करने के लिए आपको 50 रूपए का शुल्क देना पड़ता है।

Q. पीवीसी आधार कार्ड आने में कितना समय लगता है?
Ans. ऑनलाइन ऑर्डर करने पांच दिनों के भीतर UIDAI पीवीसी आधार कार्ड को इंडिया पोस्ट के पास भेज देता है। इसके बाद आधार कार्ड भारतीय डाक की स्पीड पोस्ट सेवा के जरिए आपके पते पर पहुंच जाता है।