Apna Khata Rajasthan 2023: अपना खाता राजस्थान जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन कैसे देखे?

apna khata rajasthan kaise dekhen

जैसा की आप जानते होंगे डिजिटलीकरण के इस दौर में करीब-करीब हर प्रकार की सरकारी सेवा ऑनलाइन हो गयी है, इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी अपने राज के नागरिकों के लिए अपना खाता राजस्थान पोर्टल लांच किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके राजस्थान के लोग अपनी जमीन की जमाबंदी देख सकते है और अपनी जमाबंदी डाउनलोड कर उसकी प्रति भी निकाल सकते हैं।

इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Apna Khata Rajasthan पोर्टल के माध्यम से जमाबंदी की नक़ल ऑनलाइन कैसे देखे और डाउनलोड कैसे करें।

अपना खाता राजस्थान का संक्षिप्त विवरण

वेबसाइट/पोर्टल का नामअपना खाता (eDharti)
आधिकारिक वेबसाइटapnakhata.raj.nic.in
किसके द्वारा लॉन्च किया गयाराजस्थान सरकार
उपलब्ध सेवाएंजमाबंदी की नक़ल, नामांतरण के लिए आवेदन, राजस्थान खाता, भूमि / खेत खाता, खतौनी संख्या
लाभार्थीराज्य के सभी नागरिक
राज्यराजस्थान

जमाबंदी नकल क्या है?

जमाबंदी नकल जमीन से जुड़ा हुआ एक क़ानूनी दस्तावेज है। इस दस्तावेज में ज़मीन से सम्बंधित सारी जानकारी मौजूद रहती है। इस दस्तावेज से विभिन्न प्रकार की जानकारियां मिलती है जैसे कि जमीन का स्वामी कौन है, जमीन किस प्रकार की है, जमीन का कुल क्षेत्रफ़ल कितना है, जमीन की खाता संख्या, खसरा संख्या इत्यादि।

अपना खाता राजस्थान भूलेख के उद्देश्य

E-dharti अपना खाता राजस्थान पोर्टल राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया है। अपना खाता राजस्थान पोर्टल को ई-मित्र द्वारा संचालित किया जाता है। यह एक आधिकारिक भूलेख वेबसाइट है जिसका परिचालन राजस्थान के राजस्व विभाग द्वारा किया जाता है।

इस पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य राजस्थान में जमाबंदी, भू नक़्शा, नामांतरण आदि से सम्बंधित दस्तावेजों को ऑनलाइन तरीके से डिजिटल फॉर्मेट में लोगो के लिए उपलब्ध करवाना है।

इस पोर्टल के आ जाने से अब लोगों को जमीन से जुड़े कामों के लिए तहसीलदार या पटवारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ते है। क्यूंकि भूलेख के विवरण और नामांतरण जैसे ज़्यादातर काम अब ऑनलाइन माध्यम से हो जाते है। इससे लोगों को बहुत सहूलियत होती है और उनके समय और पैसे की भी बचत होती है।

यदि आप किसान है तो खेत की जमाबंदी आप ऑनलाइन ही डाउनलोड कर पाएंगे, यह दस्तावेज आपको बैंक से कृषि लोन और सब्सिडी लेने में भी काफी सहायक होते है।

यह भी पढ़ें: Bhu Naksha UP 2023: भू नक्शा उत्तर प्रदेश ऑनलाइन कैसे देखें, डाउनलोड कैसे करें

राजस्थान अपना खाता के लाभ (Benefits Of Apna Khata Rajasthan)

  1. कोई भी राजस्थान का नागरिक इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से जमाबंदी देख सकता है।
  2. सभी भूलेख से जुड़े रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध है, आप इसे खसरा संख्या, नाम और GRN नंबर दर्ज करके जान सकते हैं।
  3. आप आसानी से जमाबंदी रिकॉर्ड को डाउनलोड कर सकते है और उसका प्रिंट निकाल सकते हैं।
  4. अगर आप किसान हैं तो कई बैंकों से लोन लेने में यह दस्तावेज सहायक होते हैं।
  5. आपको तहसीलदार कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने होते हैं, जिससे आपके समय और पैसे की बचत होती है।
  6. राजस्थान जमाबंदी नक़ल (Rajasthan Jamabandi Nakal) आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन और कंप्यूटर की सहायता से निकाल सकते हैं।
  7. ऑनलाइन पोर्टल के आने से भूमि पर अवैध कब्जे और ज़मीन से जुड़े अपराधों में भी काफी कमी आती है।

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Status: पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें?

राजस्थान जमाबंदी नकल – प्रतिलिपि शुल्क

अभिलेख का नाम परिमाण शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि 10 खसरा नं. तक

प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये

10.00 रू.

5.00 रू.

नक्शा प्रतिलिपिप्रत्येक 10 खसरा नं. या उसके भाग के लिये 20.00 रू.
नामांतरण पी21प्रत्येक नामांतरण के लिये20.00 रू.

>>प्रतिलिपि शुल्क का पूरा विवरण: जमाबंदी प्रतिलिपि शुल्क

Apna Khata Rajasthan: राजस्थान अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे?

राजस्थान के लोग जो अपनी भूमि का जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाहते है, वो नीचे बताये गए चरणों का पालन करे।

  • सबसे पहले अपना खाता राजस्थान के आधिकारिक वेबसाइट (apnakhata.raj.nic.in) को ओपन करे।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा और उसमे राजस्थान का पूरा मैप दिखाई देगा।

apna khata rajasthan homepage

आपको इस मैप में अपने जिले के नाम का चुनाव करना है। आप चाहे तो ड्रॉपडाउन विकल्प का उपयोग करके अपना जिला चुन सकते है।

apna khata rajasthan

  • जिला का चुनाव करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इसमें आपको तहसील के नाम का चयन करना है।

rajasthan apna khata

  • तहसील का चयन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने गांव के नाम का चुनाव करना है।

Rajasthan Jamabandi Nakal

  • जैसे ही आप गांव के नाम का चयन करेंगे आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में आपको आवेदक की सभी ज़रूरी जानकारियां दर्ज करनी है। जैसे कि आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, आवेदक का पता और आवेदक का पिन कोड

jamabandi nakal rajasthan kaise nikale

  • उसके बाद जमाबंदी की प्रतिलिपि देखने के लिए किसी एक विकल्प का चुनाव करना होगा जैसे कि खाता संख्या, खसरा संख्या, नाम, GRN नंबर। आप जिस भी तरीके से जमाबंदी की नक़ल निकालना चाहते है उस विकल्प को सेलेक्ट करें और “चयन करे/ढूंढे” के बटन पर क्लिक करें।

Rajasthan bhulekh

  • आपके सामने जमाबंदी का पूरा विवरण आ जायेगा।

apna khata rajasthan land record

राजस्थान जमाबंदी नकल डाउनलोड करें

इसके बाद आपको इस जमाबंदी नकल का प्रिंट निकालने के लिए 2 विकल्प दिए जायेंगे: नकल (सूचनार्थ) और ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नक़ल। आपको दोनों में से जिस भी प्रकार की जमाबंदी नक़ल चाहिए, उस विकल्प पर क्लिक करें। आखिर में आपके सामने जमाबंदी नक़ल आ जाएगी, इसे “PRINT” के बटन पर क्लिक करके प्रतिलिपि निकल लें।

apna khata rajasthan land record

नोट: नकल (सूचनार्थ) जमाबंदी की साधारण नक़ल होती है, जिसका उपयोग आप सिर्फ जानकारी के लिए कर सकते हैं। आप इस नक़ल का उपयोग आधिकारिक काम के लिए नहीं कर सकते जैसे कि भूमि के ऊपर लोन के लिए आवेदन करना।

ई-हस्ताक्षरित जमाबंदी नकल का उपयोग आप सभी प्रकार की सरकारी और गैर-सरकारी कार्यो में कर सकते हैं। इसका उपयोग करके बैंक से लोन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है। हालाँकि, इसकी नकल निकालने के लिए करीब 10 रूपए का शुल्क अदा करना पड़ता है।

निष्कर्ष: राजस्थान अपना खाता

अपना खाता राजस्थान एक डिजिटल पोर्टल है, जिसके माध्यम से कोई भी राजस्थान का नागरिक अपनी भूमि की जमाबंदी ऑनलाइन देख सकता है। इस पोर्टल का उद्देश्य जमाबंदी और अधिकार अभिलेखों से संबंधित जटिल जानकारियों को डिजिटल फॉर्मेट में उपलब्ध करवाना है। जिससे ज़मीन से जुड़े कामों में पारदर्शिता आये और भ्रस्टाचार पर लगाम लगाई जा सके।