राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें 2023 | Rajasthan Bijli Bill Check Online

rajasthan bijli bill kaise check kare

क्या आप राजस्थान में रहते हैं और अपना बिजली बिल चेक करना चाहते हैं? आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें उसके बारे में बताने जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और आप अपना बिजली बिल सिर्फ 2 मिनट में देख सकते हैं।

Rajasthan Bijli Bill Check Online: डिजिटलीकरण के इस दौर में लगभग हर चीज़ ऑनलाइन हो गई है। इसी क्रम में राजस्थान बिजली विभाग ने भी राज्य में बिजली बिल चेक करने की सुविधा ऑनलाइन कर दी है। अब आप घर बैठे ही राजस्थान बिजली बिल चेक कर सकते हैं, इसके लिए आपको बिजली विभाग के दफ्तर जाने की जरूरत नहीं है।

सिर्फ बिजली बिल चेक ही नहीं, आप ऑनलाइन माध्यम से बकाया बिजली बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान में अपना बिजली बिल ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। कृपया इस लेख को अंत तक पढ़ें और पूरी प्रक्रिया जानें।

राजस्थान में बिजली वितरण करने वाली सभी कंपनियों के नाम

पूरे राजस्थान में 7 कंपनियों के द्वारा बिजली सप्लाई की जाती है। ये कंपनियां मिलकर राजस्थान में घरों, व्यवसायों तथा उद्योगों को बिजली की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करती हैं।

इन कंपनियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं:

  • अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL)
  • बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BkESL)
  • भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL)
  • जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL)
  • जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL)
  • कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL)
  • TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL)

राजस्थान में बिजली बिल देखने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

राजस्थान में बिजली बिल (Electricity Bill) निकालने के लिए आपके पास K Number यानी कंज्यूमर नंबर और ईमेल आईडी होना जरूरी है। इसके बाद आप अपना बिजली बिल ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते हैं।

K Number क्या है? K नंबर कैसे निकाले?

K Number को आम बोलचाल में कंज्यूमर नंबर कहा जाता है, यह 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है जिसे प्रत्येक उपभोक्ता को दिया जाता है।

यदि आपको अपना K Number नहीं पता, तो इसे निकालने के लिए अपने पुराने बिजली बिल की रसीद को चेक करें।

नोट: अगर आपके पास बिजली बिल की रसीद उपलब्ध नहीं है तो अपने निकटतम बिजली विभाग के ऑफिस में जाएं, वहां से आपको K Number मिल जायेगा।

राजस्थान बिजली बिल ऑनलाइन चेक कैसे करें?

राजस्थान में बिजली बिल चेक करने के लिए आपको अपने क्षेत्र की बिजली वितरण कंपनी की वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट पर अपना K नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके आप अपना बिजली बिल देख पाएंगे।

नीचे हमने राजस्थान में बिजली सप्लाई करने वाली सभी कंपनियों में बिजली बिल कैसे चेक करें उसके बारे में बताया है। आईये पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं:

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) बिजली बिल कैसे चेक करें?

AVVNL Bijli Bill Check

  • AVVNL बिजली बिल चेक करने के लिए Billdesk की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ: यहाँ क्लिक करें
  • सबसे पहले Bill Type में Bill Payment के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद अपना K Number और Email ID दर्ज करें।
  • आखिर में Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने बिजली बिल का विवरण खुलकर आ जाएगा। इसमें आप कंज्यूमर की सारी डिटेल्स देख पाएंगे। उदाहरण: के. नंबर, डिस्कॉम का नाम, कस्टमर का नाम तथा एड्रेस, बिल चुकाने की आखिरी डेट, कितना बिजली बिल भुगतान करना है इत्यादि।

बीकानेर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई लिमिटेड (BkESL) बिजली बिल चेक कैसे करें?

Bikaner Bijli Bill Check

  • BkESL बिजली बिल चेक करने के लिए cesc rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • पेज को थोड़ा निचे स्क्रॉल करें और View / Print Bill के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना 12 अंकों का K NO. (कंज्यूमर नंबर) दर्ज करें।
  • इसके बाद SUBMIT के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके स्क्रीन पर बिजली बिल का पूरा विवरण खुलकर आ जायेगा।

भरतपुर इलेक्ट्रिसिटी सर्विस लिमिटेड (BESL) बिजली बिल कैसे चेक करें?

BESL Bijli Bill Check

  • BESL बिजली बिल चेक करने के लिए cesc rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • होमपेज पर View / Print Bill के ऑप्शन को चुने।
  • अपना 12 अंकों का K number दर्ज करें।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने इलेक्ट्रिसिटी बिल की डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।

जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) बिजली बिल चेक कैसे करें?

jvvnl bijli bill check

  • JVVNL Bijli Bill Check करने के लिए बिल डेस्क की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • नए पेज पर Bill Payment के ऑप्शन का चयन करें।
  • इसके बाद अपना K Number और Email ID भरें।
  • फिर SUBMIT के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर बिजली बिल की डिटेल्स आ जाएगी।

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JDVVNL) बिजली बिल कैसे चेक करें?

jodhpur bijli bill check online

  • जोधपुर बिजली बिल चेक करने के लिए JDVVNL की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • वेबसाइट खुलने पर Bill Payment के ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अपना 12 डिजिट का K Number और ईमेल आईडी भरें।
  • फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके समक्ष बिजली बिल का विवरण खुलकर आ जाएगा।
  • इस प्रकार आप जोधपुर बिजली बिल चेक कर सकते है।

कोटा इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (KEDL) बिजली बिल कैसे चेक करें?

Kota Electricity Bill View Online

  • KEDL electricity bill online चेक करने के लिए cesc rajasthan की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • होमपेज पर View / Print Bill के लिंक पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना KNO दर्ज करें और SUBMIT के बटन पर क्लिक कर दें।
  • K Number वेरिफिकेशन के बाद, आपके सामने बिजली बिल खुलकर आ जाएगी।

TP अजमेर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPADL) बिजली बिल कैसे चेक करें?

ajmer city bijli bill check

  • फिर Bill Payment के सेक्शन पर जाएँ और Pay by Billdesk को चुने।
  • नए पेज पर अपना CA Number या K Number भरें।
  • इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें।

tpadl bijli bill check

  • फिर कैप्चा कोड भरकर Pay Now के बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप की मदद से राजस्थान बिजली बिल चेक कर सकते हैं और पूरे राज्य में किसी भी बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी का बिजली बिल निकाल सकते हैं।

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. राजस्थान में 1 यूनिट बिजली की कीमत कितनी है?
Ans. राजस्थान बिजली बिल की प्रति यूनिट लागत इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस प्रकार के परिवार से हैं, जैसे BPL (गरीबी रेखा से नीचे), लघु घरेलू या सामान्य घरेलू। यदि आप बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) आते हैं तो 3.5 रुपये प्रति यूनिट, लघु घरेलू होने पर 3.85 रुपये प्रति यूनिट और सामान्य घरेलू परिवार से होने पर 4.75 रुपये से 7.95 रुपये प्रति यूनिट।

Q. राजस्थान में बिजली बिल ऑनलाइन निकालने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए?
Ans. अगर आप राजस्थान में बिजली बिल ऑनलाइन देखना चाहते है, तो आपके पास K नंबर/उपभोक्ता संख्या और ईमेल आईडी होनी चाहिए।


ये भी पढ़ें: