WhatsApp Channel Join Now

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट 2023 कैसे चेक करें?

rajasthan free mobile yojana list

Free Mobile Yojana List 2023: राजस्थान सरकार द्वारा राज्य में रहने वाली 1.35 करोड़ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और जनाधार कार्ड धारक महिलाओं फ्री स्मार्टफोन देने की घोषणा की गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार पहले चरण में करीब 40 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन का वितरण करेगी और शेष बची महिलाओं को अगले 2 सालों तक स्मार्टफोन बांटे जायेंगे।

इस योजना की पहली लिस्ट 10 अगस्त 2023 को जारी हो गयी है, जिसके तहत पात्र महिलाओं को स्मार्टफोन खरीदने के लिए एकमुश्त राशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में भेजी जा रही है।

यदि आपने इस योजना में आवेदन किया है, और देखना चाहते है कि आपका नाम राजस्थान फ्री मोबाइल योजना सूची में है या नही, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

आईये, पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

Rajasthan Free Mobile Yojana List 2023

राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना को शुरू किया गया है। पहले इस योजना का नाम राजस्थान फ्री मोबाइल योजना था, जिसे अब बदलकर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना (IGSY) कर दिया गया है। इस स्कीम के माध्यम से राजस्थान सरकार 1 करोड़ 37 लाख महिलाओं को फ्री में 4G मोबाइल उपलब्ध कराएगी। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए राजस्थान सरकार ने 1200 करोड़ का बजट जारी किया है

पहले इस योजना का लाभ सिर्फ चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया को दिया जाना था, हालांकि अब इस योजना में परिवर्तन करके छात्राओं और विधवा/एकल नारी को भी शामिल कर लिया गया है।

सभी पात्र लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा मोबाइल खरीदने हेतु धनराशि दी जाएगी, जो की सीधे उनके बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से पहुंचेगी। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी मोबाइल खरीद सकते हैं, जिसमें उन्हें 3 साल का फ्री इंटरनेट कनेक्शन, कॉलिंग और मैसेज की सुविधा प्रदान की जाएगी।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का उद्देश्य

राजस्थान फ्री स्मार्टफोन योजना के माध्यम से राज्य में रहने वाली माताओं और बहनों-बेटियों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाया जाएगा, ताकि वे राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें और अपने बैंकिंग संबंधी कार्य स्वयं कर सकें।

ऐसी छात्राएं जो दूर-दराज के इलाकों में पढ़ रही हैं, उन्हें सरकार की ओर से मुफ्त मोबाइल फोन उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही गरीबों और कमजोर वर्गों के लिए चलाई जा रही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिल सकेगी।

राजस्थान में फ्री मोबाइल किसको मिलेगा?

Rajasthan Free Mobile Yojana में सिर्फ निम्नलिखित श्रेणी में आने वाले लोगों को फ्री स्मार्टफोन दिया जाएगा।

  • चिरंजीवी महिलाओं की विधवा/एकल नारी
  • सरकारी विद्यालयों की कक्षा 9-12 में पढ़ने वाली छात्राएं
  • सरकारी ITI और पॉलिटेक्निक में पढ़ने वाली छात्राएं
  • कला, वाणिज्य, विज्ञान तथा संस्कृत महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राएं
  • मनरेगा में 100 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों की महिला मुखिया
  • इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में 50 कार्य दिवस पूरा करने वाले परिवारों की महिला मुखिया

राजस्थान में महिलाओं को स्मार्ट फोन कब मिलेगा?

Latest Update: इस योजना के तहत फ्री स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया 10 अगस्त 2023 से आरम्भ हो चुकी है, और पहले चरण में 30 सितंबर 2023 तक लाभार्थियों को स्मार्टफोन दिए जाएंगे। इसके लिए राजस्थान के हर जिले में वार्ड के अनुसार कैंप लगाए गए हैं और फ्री मोबाइल पाने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों के साथ अपने गांव या शहर में लगे इन कैंपों में पहुंचना होगा.

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट चेक करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

इस योजना की लिस्ट देखने हेतु आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेजों का होना होना आवश्यक है।

  • जन आधार कार्ड
  • SSO ID
  • निवास प्रमाण पत्र
  • चिरंजीवी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • सक्रिय मोबाइल नंबर

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट कैसे चेक करें?

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना 2023 में अपना नाम चेक करने की प्रक्रिया काफी सरल है। आपको बस नीचे बताये गए चरणों को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की ऑफिसियल वेबसाइट (https://igsy.rajasthan.gov.in/home/dptHome) को ओपन करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज के दायीं तरफ IGSY योजना की पात्रता जांचे के बॉक्स पर क्लिक करें।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

  • अगले पेज पर अपना जन आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद जिस श्रेणी से सम्बन्ध रखते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • फिर Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर उस महिला या छात्रा का नाम आ जायेगा।
  • स्क्रीन पर दिए गए नाम को सेलेक्ट करे और Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • यदि महिला इस योजना के योग्य है तो स्क्रीन पर You are eligible for this scheme का मैसेज दिखाई देगा।
  • इसका मतलब आपको इस योजना के अंतर्गत फ्री मोबाइल दिया जायेगा।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना का नजदीकी कैंप कैसे देखें?

  • Rajasthan Free Mobile Yojana 2023 का नजदीक कैंप लोकेशन देखने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें
  • होमपेज पर ‘कैम्प खोजें’ के सेक्शन पर जाएँ।
  • अपना जिला, तहसील और ब्लॉक का चयन करें।
  • इसके बाद ‘ढूंढे’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर नजदीकी कैंप की लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें?

यदि आप इस योजना से संबंधित सभी पात्रताओं को पूरा करती हैं, फिर भी आपको You are not eligible for this scheme का मैसेज दिखाई दे रहा है, तो इसका मतलब आपको राजस्थान फ्री मोबाइल योजना लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है।

जैसा कि आप जानते हैं कि राजस्थान फ्री मोबाइल योजना हाल ही में शुरू की गई है, और सरकार धीरे-धीरे पात्र लोगों को इस योजना से जोड़ रही है। आप कुछ दिन इंतजार करें और इस लिस्ट को दोबारा जांचें।

इसके अलावा आप अपने इलाके के कैंप में जाएं और वहां बैठे सरकारी अधिकारियों को इस समस्या के बारे में बताएं. वह आपको सही मार्गदर्शन दे सकेंगे।

राजस्थान में फ्री मोबाइल कैसे मिलेगा?

चलिए राजस्थान फ्री मोबाइल योजना में रजिस्ट्रेशन से लेकर मोबाइल फ़ोन मिलने तक की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानते हैं।

कैंप में सर्वप्रथम पात्र महिला का ई-केवाईसी किया जायेगा। केवाईसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद महिला के मोबाइल में जन आधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद ऑनलाइन पोर्टल पर महिला का जन आधार नंबर डालकर उसके विवरणों का वेरिफिकेशन होगा।

इसके बाद IGSY पोर्टल पर महिला का पैन कार्ड नंबर दर्ज किया जाएगा और उसे 3 प्रकार के फॉर्म दिए जाएंगे। लाभुक महिला को फॉर्म लेकर मोबाइल सेवा कंपनी के काउंटर पर जाना होगा, जहां पर उसे सिम कार्ड और मोबाइल फ़ोन चुनने का ऑप्शन दिया जायेगा। इसके बाद भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जाना होगा, जहाँ पर इस फॉर्म को स्कैन करके IGSY पोर्टल पर अपलोड कर दिया जायेगा।

इस प्रक्रिया के पूरा होने के बाद लाभार्थी के जन आधार ई-वॉलेट में 6800 रुपए डीबीटी के माध्यम से भेज दिए जाएंगे। इसके बाद लाभार्थी महिला काउंटर पर जाकर स्मार्टफोन और सिम कार्ड खरीद सकती है।

FAQ: Rajasthan Free Mobile Yojana

Q. राजस्थान में फ्री मोबाइल कब मिलेंगे 2023?
Ans. राजस्थान सरकार ने फ्री स्मार्टफोन वितरण की प्रक्रिया 10 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है। पहले चरण में कुल 40 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला मुखिया और छात्राओं को मोबाइल फोन दिया जायेगा।

Q. राजस्थान फ्री मोबाइल योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. फ्री मोबाइल योजना राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट https://igsy.rajasthan.gov.in है।

Q. फ्री मोबाइल योजना में रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
Ans. फ्री मोबाइल योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित शिविर में जन आधार कार्ड, पैन कार्ड और जन आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को साथ लेकर जाना होगा। उच्च शिक्षा में अध्ययनरत छात्राओं को अपने साथ स्कूल या कॉलेज का आई कार्ड लेकर शिविर में पहुंचना होगा।


Also Read: