Kalibai Bheel Medhavi Chatra Scooty Yojana List: राजस्थान में लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने स्कूल और कॉलेजों में पढ़ने वाली होनहार छात्राओं के लिए राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना (Kalibai Scooty Yojana 2024) शुरू की है।
इस योजना के अंतर्गत जिन बालिकाओं ने 12वीं की बोर्ड की परीक्षा पास की है और महाविद्यालयों में प्रवेश लिया है, उन्हें राज्य सरकार की तरफ से मुफ्त में स्कूटी वितरित की जाएगी। ताकि छात्राओं को आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहन मिले और छात्राएं आसानी से कॉलेज जा सके।
राजस्थान की ऐसी छात्राएं जिन्होंने कालीबाई स्कूटी योजना में अपना आवेदन दिया था, वो अब ऑनलाइन माध्यम से मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हैं। इस लिस्ट में जिन बालिकाओं का नाम उपलब्ध रहेगा, उन्हें इस योजना के तहत फ्री में स्कूटी प्रदान की जाएगी।
इस आर्टिकल में हम कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना लिस्ट कैसे चेक करें, उसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
Overview: Rajasthan Kali Bai Scooty Yojana
आर्टिकल का नाम | कालीबाई स्कूटी योजना लिस्ट 2024 |
राज्य | राजस्थान |
लाभार्थी | आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से आने वाली मेधावी छात्राएं |
लाभ | छात्राओं को मुफ्त स्कूटी वितरण |
ऑफिशियल वेबसाइट | hte.rajasthan.gov.in |
होमपेज | यहाँ क्लिक करें |
राजस्थान भील मेधावी छात्रा मुफ्त स्कूटी योजना 2024
कालीबाई स्कूटी योजना के तहत करीब 10,000 छात्राओं को प्रतिवर्ष मुफ्त स्कूटी वितरण किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत चयन प्रक्रिया छात्राओं के मेरिट के बेसिस पर होगी।
राजस्थान में रहने वाली ऐसी छात्राएं जिन्होंने 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये हैं, और महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया है, उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
Also Read: घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? (10 मुनाफा देने वाले बिजनेस)
Rajasthan Free Scooty Yojana के तहत ऐसी छात्राएं जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें शिक्षा प्राप्त करने के लिए स्कूटी की जगह 40,000 रुपए देने का भी प्रावधान किया गया है। इसलिए, अगर किसी छात्रा को स्कूटी नहीं चाहिए तो वह इसके बदले नकद राशि ले सकती है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा विज्ञान, कला एवं वाणिज्य विषयों में अलग-अलग प्रतिशत के आधार पर स्कूटी की संख्या निर्धारित की गई है।
राजस्थान कालीबाई स्कूटी योजना लिस्ट 2024: ऐसे देखें अपना नाम
राजस्थान सरकार ने कालीबाई स्कूटी योजना की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है, यदि आपने योजना में आवेदन किया था तो नीचे दी गई प्रक्रिया का अनुसरण कर फाइनल लिस्ट चेक करें।
- सबसे पहले आवेदक योजना की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज ओपन होगा।
- मेनू बार में Online Scholarship के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर Final Merit List of Kali Bai Bheel Medhavi Chhatra Scooty Yojana 2023-24 के लिंक पर क्लिक करें।
- आपकी स्क्रीन पर कालीबाई स्कूटी योजना की लाभार्थी सूची खुल जाएगी।
- यदि आप चाहें तो इस लिस्ट का पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं।
- तो कुछ इस प्रकार आप Rajasthan Kalibai Scooty Yojana की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए कौन पात्र है?
कालीबाई स्कूटी योजना का लाभ उठाने के लिए राजस्थान शिक्षा विभाग द्वारा पात्रता मानदंड जारी किये गए हैं। इन मानदंडों को पूरा करने वाली छात्राएं ही इस योजना का लाभ ले सकेंगी।
- आवेदक राजस्थान की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की बालिकाओं को मिलेगा।
- बालिका के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
- छात्रा के माता-पिता सरकारी नौकरी न कर रहे हो।
- छात्रा के माता-पिता आयकर दाता न हो।
- सिर्फ नियमित रूप से पढाई कर रही छात्रा को योजना का लाभ मिलेगा, 12वीं पास होने के वर्ष से 1 वर्ष का गैप होने पर सहायता नहीं दी जाएगी।
- स्कूली शिक्षा पूरी होने के बाद लड़की को कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ना अनिवार्य है।
- फ्री स्कूटी योजना में मेरिट के आधार पर लाभार्थियों का चयन किया जाएगा।
- राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में पढ़ने वाली छात्राओं को 12वीं में 65% तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से शिक्षा प्राप्त कर रही छात्राओं 75% अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- यदि कोई छात्रा दिव्यांग है, तो उसे Scooty related faculty scheme में शामिल किया जायेगा।
कालीबाई स्कूटी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
कालीबाई भील छात्रा स्कूटी योजना में आवेदन करने हेतु आपको नीचे बताई गयी दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- जन आधार कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र (6 महीने से पुराना न हो)
- बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी
- शपथ पत्र (जिसमें छात्रा पहले से किसी छात्रवृति योजना का लाभ न ले रही है उसका उल्लेख हो)
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कॉलेज/विश्वविद्यालय प्रवेश शुल्क रसीद
- यदि छात्रा दिव्यांग है तो मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित पत्र चाहिए होगा।
कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना: लाभ
- सभी पात्र बालिकाओं को स्कूटी के साथ एक हेलमेट, 2 लीटर पेट्रोल, 5 साल का थर्ड पार्टी बीमा और मुफ्त पंजीकरण के साथ परिवहन खर्च भी राजस्थान सरकार द्वारा दिया जाएगा।
- इस योजना का लाभ सरकारी और निजी दोनों स्कूलों में पढ़ने वाली छात्राओं को दिया जाएगा।
- प्रतिवर्ष 10,000 मेधावी छात्राओं को मुफ्त में स्कूटी प्रदान किया जायेगा।
- दिव्यांग छात्राओं को स्कूटी के स्थान पर ट्राई साइकिल देने का प्रावधान किया गया है।
FAQs: कालीबाई छात्रा स्कूटी वितरण योजना 2024
Q. कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना क्या है?
Ans. राजस्थान सरकार ने राज्य की मेधावी छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए काली बाई भील स्कूटी योजना शुरू की है। इस योजना के तहत ऐसी छात्राएं जिन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 65% अंक और केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 12वीं कक्षा में न्यूनतम 75% अंक प्राप्त किये है एवं जो की वर्तमान में राजस्थान के किसी कॉलेज या विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रही हो। उन्हें राजस्थान सरकार द्वारा निःशुल्क स्कूटी वितरण किया जाएगा।
Q. काली बाई भील स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. काली बाई भील स्कूटी योजना की आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in है।
Q. कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम कैसे चेक करें?
Ans. कालीबाई स्कूटी योजना में अपना नाम चेक करने के लिए आवेदक hte.rajasthan.gov.in पर जाएँ। इसके बाद वेबसाइट पर Online Scholarship के विकल्प को चुने। अगले पेज पर आपको कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना की मेरिट लिस्ट दिखाई देगी। इस सूची में जिनका नाम होगा उन्हें मुफ्त स्कूटी वितरित की जाएगी।