WhatsApp Channel Join Now

Rajasthan SSO ID 2024 Registration: नयी एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?

sso id kaise banaye

(SSO ID registration kaise kare, SSO ID Rajasthan, SSO ID kya hai, raj sso id, sso id kaise banaye, sso id kaise dekhe, SSO ID online registration, SSO ID कैसे खोले)

डिजिटलाइजेशन के दौर में करीब-करीब सभी काम ऑनलाइन हो रहे हैं। चाहे किसी कॉलेज में दाखिला लेना हो, किसी जॉब के लिए अप्लाई करना या फिर कोई सरकारी काम करना हो, लगभग हर काम इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन ही हो जाता है। केंद्र और राज्य की बहुत सारी सरकारी-गैर सरकारी सेवाएं अब ऑनलाइन होने लगी है।

राजस्थान सरकार ने भी अपने राज्य के लोगों की सहूलियत के लिए SSO पोर्टल लांच किया है। इस पोर्टल की सहायता लेकर राजस्थान के निवासी राज्य सरकार की लगभग सभी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

अगर आपने अभी तक अपना SSO ID नहीं बनाया है और यह जानना चाहते हैं कि एसएसओ आईडी कैसे बनाएं, तो आप सही जगह पर आये है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की आप कैसे घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से SSO ID Registration कर सकते हैं।

कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और पूरी प्रक्रिया को जाने।

Rajasthan SSO ID Kaise Banaye

योजना का नामSSO ID Rajasthan
वर्ष2024
शुरू की गयीराजस्थान सरकार द्वारा
उद्देश्यराजस्थान के नागरिको को ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थीराजस्थान के निवासी
अधिकारिक वेबसाइटsso.rajasthan.gov.in

SSO ID क्या है?

एसएसओ आईडी (SSO ID) का फुल फॉर्म सिंगल साइन ऑन होता है। यह एक तरह का ऑनलाइन अकाउंट है जिसमें आप राजस्थान सरकार से जुड़ी सभी योजनाओ का उपयोग एक ही जगह पर कर सकते हैं।

एसएसओ पोर्टल के आ जाने से नागरिकों के समय की काफी बचत होती है और उन्हें सरकारी बाबुओं के चक्कर नहीं काटने पड़ते क्यूंकि सारे काम अब ऑनलाइन हो जाते हैं।

अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आपको SSO ID के बारे में ज़रूर पता होगा कि यह किस काम आती है। क्योंकि राज्य सरकार से जुड़े लगभग सभी काम अब एसएसओ पोर्टल के जरिये ही होते है। चाहे आपको किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, सरकारी नौकरी या स्कॉलरशिप के लिए आवेदन फॉर्म भरना हो या फिर रिजल्ट देखना हो, यह सब आप एसएसओ आईडी के जरिए कर सकते हैं। इसके साथ ही ई-मित्र की सभी सेवाएं आप इस पोर्टल के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: राजस्थान बिजली बिल कैसे चेक करें

SSO ID के ज़रिये नागरिकों को कौन-कौन सी सुविधाएं प्रदान की जाती है?

यदि आप राजस्थान के निवासी है और आपके पास SSO ID उपलब्ध है तो आप राजस्थान सरकार की लगभग सभी सरकारी योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको बस राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर अपनी आईडी के द्वारा लॉगिन (SSO ID Login) करना होगा और फिर आप वहां से इन सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे।

  • भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card)
  • कारीगर पंजीकरण (Artisan Reg)
  • व्यवसाय के लिए पंजीकरण (Business Registration)
  • डिजिटल आगंतुक रजिस्टर (Digital Visitor Register)
  • ई-सखी (E-Sakhi)
  • ई-लर्निंग (E-learning)
  • ई-मित्र (E-Mitra)
  • श्रमिक कार्ड (E shram card)
  • ई-मित्र रिपोर्ट (eMitra Report)
  • ई-बाजार (E-Bazaar)
  • ई-देवस्थान (E-Devasthan)
  • रोजगार (Employment)
  • आई आई टी (ITI)
  • नौकरी (Job)
  • GST home portal
  • IFMS-RajSSP
  • नौकरी मेला (Job Fair)
  • बैंक पत्राचार (Bank correspondence)
  • DCO (Drug Control Organisation)
  • वन और वन्य जीवन (Forest and Wildlife)
  • एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन) LSG (Change of Land Use)
  • शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन (Application for Arms License)

ये भी पढ़ें: पीएम किसान आधार कार्ड से कैसे चेक करें?

SSO ID बनाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?

SSO ID बनाने में लगने वाले डॉक्यूमेंट की सूची कुछ इस प्रकार है।

  • Google Account/Gmail ID
  • जन आधार कार्ड (Jan Aadhaar card) – सिर्फ राजस्थान राज्य के निवासियों के लिए
  • भामाशाह कार्ड (Bhamashah Card)
  • आधार कार्ड (AADHAR Card)
  • BRN Number – अगर आप उद्योग का रजिस्ट्रेशन करवा रहे है।
  • SIPF Number – सरकारी कर्मचारी इस नंबर का उपयोग कर पंजीकरण कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: SSO ID से रिजल्ट कैसे देखें?

SSO ID कैसे बनाएं – पंजीकरण प्रक्रिया

  • सबसे पहले Rajasthan SSO की ऑफिशियल वेबसाइट (https://sso.rajasthan.gov.in/) पर जाएँ
  • होमपेज ओपन होने पर आपके सामने 2 ऑप्शन दिखाई देंगे Login और Registration
  • अगर आपको नयी SSO ID बनानी है तो “Registration” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन के लिए 3 ऑप्शन मिलेंगे: Citizen, Udyog और Govt. Employee. यहाँ आपको Citizen के विकल्प का चुनाव करना है और जन आधार नंबर या गूगल आईडी के ज़रिये रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है।

rajsso id registration kaise kare

  • हम यहाँ Google ID के ज़रिये रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं। Google ID चुनने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा यहां आपको Username, Password और Mobile number दर्ज करना है। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद “Register” के बटन पर क्लिक करें।

rajsso new registration

  • आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाने का मैसेज और आपकी SSO ID दिखाई देगी। यह जानकारी आपके ईमेल पर भी भेज दी जाएगी।

sso id kaise banaye

  • इसके बाद आपको पोर्टल पर नयी SSO ID और PASSWORD के साथ “लॉगिन” करना है।

sso id login

  • पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपने प्रोफाइल को अपडेट करना होगा। इसमें आपका पूरा नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, पता, जन आधार नंबर, भामाशाह कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा। सभी बॉक्स को भरने के बाद “Update” के बटन पर क्लिक कर दें।

  • आखिर में आपके समक्ष Rajasthan SSO का इंटरफ़ेस खुलेगा जिसके ज़रिये आप सभी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ उठा पाएंगे।

sso id kaise banate hai

सरकारी कर्मचारी अपनी SSO ID कैसे बनाएं?

राजस्थान सरकार के अधीन कार्यरत सरकारी कर्मचारी अपनी एसएसओ आईडी बनाने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

  • सर्वप्रथम Rajasthan SSO की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • एसएसओ पोर्टल के होमपेज पर Registration के विकल्प पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • Govt. Employee के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद SIPF के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना SIPF नंबर और पासवर्ड दर्ज कर SSO ID रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

उद्योग के लिए SSO ID कैसे बनाएं?

  • राजस्थान एसएसओ पर अपने उद्योग को पंजीकृत करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • SSO पोर्टल पर Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Udhyog के ऑप्शन को चुनें।
  • अपना SAN नंबर दर्ज कर SSO ID रजिस्ट्रेशन को पूरा करें।

SSO Login कैसे करें?

एसएसओ राजस्थान पोर्टल में लॉगिन की प्रक्रिया काफी आसान है, आपको बस नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करना होगा।

  • SSO Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। (https://sso.rajasthan.gov.in/signin).
  • अपनी SSO ID और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “Login” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह से आप SSO ID Login कर सकते हैं और सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

एसएसओ आईडी हेल्पलाइन नंबर

अगर आपको SSO ID बनाने में कोई मुश्किल पेश आ रही है तो आप नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं और अपनी समस्या का समाधान प्राप्त सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल में हमने SSO ID kaise banaye से जुड़ी प्रक्रिया को विस्तार से बताया है और जिसे फॉलो कर आप आसानी से नयी SSO ID बना सकते हैं। इस आईडी को बनाना काफी आसान है और आप घर बैठे अपने मोबाइल की सहायता से पंजीकरण कर सकते हैं।

Rajasthan SSO ID: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. SSO ID बनाने की ऑफिशियल वेबसाइट क्या है?
Ans. SSO ID बनाने के लिए आपको राजस्थान सिंगल साइन ऑन की ऑफिशियल वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ पर जाना होगा।

Q. SSO ID कौन बनवा सकता है?
Ans. राजस्थान के मूल निवासी, राज्य में कार्यरत सरकारी कर्मचारी और उद्योग अपनी एसएसओ आईडी बनवा सकते हैं।

Q. एसएसओ आईडी बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?
Ans. एसएसओ आईडी बनाने के लिए मोबाइल नंबर, जन आधार नंबर, भामाशाह कार्ड नंबर और आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी।

Q. SSO ID बनाने के लिए कितना पैसा लगता है?
Ans. SSO ID बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है।


ये भी पढ़ें: