1 October 2022: बस कुछ ही दिनों में हम एक नए महीने में प्रवेश कर जायेंगे, मगर क्या आप जानते है की इसका आपकी जेब पर क्या प्रभाव पड़ेगा?
आने वाले 1 अक्टूबर, 2022 से केंद्र सरकार की तरफ से कुछ बड़े बदलाव होने वाले है। जिसमे गैस सिलिंडर की कीमत से लेकर डीमैट अकाउंट से जुड़े नियमों में फेरबदल शामिल है।
चलिए विस्तार से जानते हैं कि किन नियमों में बदलाव होने जा रहा है।
स्मॉल सेविंग्स स्कीम के ब्याज दरों में होगी बढ़ोतरी
भारत सरकार के द्वारा हर 3 महीने में स्मॉल सेविंग्स स्कीम (small savings scheme) की ब्याज़ दरों का विश्लेषण किया जाता है। आपको जानकर ख़ुशी होगी कि केंद्र सरकार जल्द ही स्मॉल सेविंग्स स्कीम, जैसे PPF, Senior Citizen’s Savings Scheme, Sukanya Samriddhi Yojana Scheme (SSYS) की ब्याज दरों में इज़ाफ़ा कर सकती है। यह ऐलान केंद्र सरकार के द्वारा 30 सितंबर 2022 को किया जा सकता है, जो कि पूर्ण रूप से लागू 1 अक्टूबर से होगी।
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड टोकनाइजेशन सिस्टम
अगर आप भी ऑनलाइन बैंकिंग का उपयोग करते हैं तो यह सूचना आपके लिए महत्वपूर्ण है। ऑनलाइन बैंकिंग को सुरक्षित बनाने के लिए RBI के द्वारा कार्ड-ऑन-फाइल (CoF) टोकनाइजेशन रूल लागू होने जा रहा है। भारत में कार्यरत हरेक बैंक को इस नियमावली का पालन करना होगा।
टोकनाइजेशन रूल लागू हो जाने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग साइट जैसे अमेज़न और फ्लिपकार्ट आपके कार्ड डिटेल को जमा नहीं कर पाएंगे। अब सभी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन टोकन के माध्यम से होंगे। हालांकि, ग्राहक के पास टोकनाइजेशन को चुनने का विकल्प रहेगा, अगर ग्राहक टोकन नहीं बनाना चाहता तो पहले की तरह मैनुअल रूप से कार्ड डिटेल भरकर लेनदेन जारी रख सकता है।
यह सेवा भी 1 अक्टूबर से चालू हो जाएगी, इसका मुख्य उद्देश्य ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड को काबू में करना है।
डीमैट अकाउंट सिक्योरिटी से जुड़े नियमों में बदलाव
क्या आप भी स्टॉक मार्केट में सक्रिय रूप से ट्रेडिंग करते है? अगर हाँ, तो यह खबर आपके लिए पढ़नी ज़रूरी है।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार सभी डीमैट अकाउंट धारकों को 30 सितंबर 2022 तक अपने अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को अमल में लाना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप अपने डीमैट अकाउंट या फिर ट्रेडिंग प्लेटफार्म में लॉगिन नहीं कर पाएंगे।
ऑनलाइन ट्रेडिंग एप जैसे zerodha, upstox और groww ने अपने ग्राहकों को पहले से ही two-factor authentication की सुविधा दे रखी है।
म्यूचुअल फंड में नॉमिनी देना होगा ज़रूरी
सभी नए और पुराने म्यूचुअल फंड निवेशकों को अपने अकाउंट के साथ नॉमिनेशन डिटेल देना होगा। सभी अकाउंट के साथ एक नॉमिनी होना ज़रूरी है, अगर किसी कारण से निवेशक नॉमिनी की सुविधा नहीं लेना चाहता है तो उसे डिक्लेरेशन में नॉमिनेशन की सुविधा नहीं लेने की घोषणा करनी होगी।
यह नियम पहले 1 अगस्त 2022 से ही लागू होना था मगर किसी कारण से नहीं हो पाया। अब इसकी डेडलाइन 1 अक्टूबर 2022 तक रखी गयी है।
गैस सिलेंडर के रेट्स में आ सकती है कमी
नियमानुसार हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा की जाती है। उम्मीद यह है कि इस बार गैस सिलेंडर के रेट्स में कुछ कटौती हो सकती है, इसका एक मुख्य कारण है इंटरनेशनल मार्केट में नेचुरल गैस की कीमतों में गिरावट। जिसका फायदा आम जनता को जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव
भारतीय नागरिक जो इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं वह आने वाली 1 अक्टूबर 2022 से अटल पेंशन योजना (APY) का लाभ नहीं ले पाएंगे। यह अधिसूचना वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी की गयी है।
अगर कोई आयकर दाता 1 अक्टूबर के बाद अटल पेंशन योजना में कोई आवेदन करता है तो उसका पेंशन अकाउंट तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा, हालांकि जमा किये हुए पैसों को फिर से व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।
अटल पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों पेंशन का लाभ पहुँचाना है। जिसके तहत श्रमिक इस योजना में पैसे जमा करते हैं और जब उनकी उम्र 60 साल हो जाती है तो 1000 रुपए से लेकर 5000 रुपए तक मासिक पेंशन का लाभ मिलता है। कोई भी भारतीय नागरिक इस योजना से जुड़ सकता है, और उसकी उम्र 18 से 40 साल होनी चाहिए।
अगर आप आयकर भरते हैं और इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो 30 सितंबर तक आप इस योजना में निवेश कर सकते हैं।