Sahara India Refund Portal 2023: अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्होंने सहारा इंडिया में पैसा लगाया था और आपका पैसा फंस गया है? तो आपके लिए खुशखबरी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के द्वारा सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) लॉन्च किया गया है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद निवेशकों का पूरा पैसा उनके बैंक खाते में वापस आ जाएगा।
अमित शाह ने कहा है कि इस रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Online Portal) के ज़रिये शुरूआती तौर पर 1 करोड़ 7 लाख निवेशकों के पैसे लौटाए जायेंगे। जबकि करीब 4 करोड़ निवेशकों को पहले चरण में 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से कुल 5,000 करोड़ रुपये की धनराशि निवेशकों को लौटाए जायेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री के मुताबिक जिन लोगों ने अपने जीवन भर की कमाई सहारा में निवेश की है, उनका पैसा नहीं डूबेगा। केंद्र सरकार निवेशकों का पूरा पैसा लौटाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।
अगर आपका भी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है, तो आप इस प्रकार सहारा रिफंड ऑनलाइन आवेदन करके अपने पैसे को वापस पा सकते हैं।
आइए सहारा रिफंड क्लेम कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Sahara Refund Portal 2024
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा इंडिया में निवेशकों का फंसा पैसा वापस दिलाने के लिए CRCS-Sahara Refund Portal लॉन्च किया है। निवेशकों को सबसे पहले इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद 45 दिनों के अंदर निवेशकों का पैसा सीधे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
सरकार के अनुसार लगभग 10 करोड़ निवेशकों ने अपना पैसा सहारा इंडिया में निवेश किया है, ऐसे भी सभी को पैसा हाथों-हाथ देना संभव नहीं है। इसी कारण से CRCS सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया गया है, जिस पर जमाकर्ता अपनी राशि का क्लेम कर सकते हैं।
Overview: Sahara India Refund Portal 2024
आर्टिकल का नाम | सहारा रिफंड पोर्टल 2024 |
पोर्टल जारी किया गया | गृहमंत्री अमित शाह द्वारा |
पोर्टल लांच तिथि | 18 जुलाई 2023 |
लाभार्थी | सहारा इंडिया के 10 करोड़+ निवेशक |
रिफंड आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | mocrefund.crcs.gov.in |
सिर्फ इन निवेशकों को ही फिलहाल सहारा का पैसा रिफंड मिलेगा
जिन निवेशकों ने सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड तथा स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड में अपना पैसा निवेश किया था, केवल उन्हें ही रिफंड के पैसो का भुगतान किया जायेगा।
हालांकि, ऐसे निवेशक जिनकी सहारा इंडिया में मैच्योरिटी डेट पूरी हो चुकी है, वे भी अपना रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
सहारा इंडिया का भुगतान कब से कब से शुरू होगा?
सहारा इंडिया का पैसा जल्द ही मिलने की उम्मीद है। 18 जुलाई 2023 को केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा सहारा इंडिया के भुगतान के लिए Sahara CRC Refund Portal को लॉन्च किया गया है।
निवेशकों को सबसे पहले सहारा रिफंड पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उनकी वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निवेशकों के डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन सहारा समूह की समितियों द्वारा 30 दिनों के अंदर किया जाएगा। ऑनलाइन रिफंड क्लेम करने के 15 दिनों के भीतर निवेशकों के पास SMS जायेगा और उनका पैसा बैंक खाते में भेज दिया जायेगा। इस प्रक्रिया को पूरा होने में 45 दिन लगेंगे।
Sahara Refund Portal: जरूरी दस्तावेज
निवेशक अपना रिफंड क्लेम करने से पहले यह दस्तावेज तैयार रखें।
- आधार कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पैन कार्ड (यदि राशि 50000 रूपए से अधिक है)
- सहारा जमा प्रमाण (पॉलिसी की डिटेल्स)
- बैंक अकाउंट डिटेल
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल आवेदन शुल्क
सहारा इंडिया रिफंड पोर्टल पर क्लेम फॉर्म आवेदन करने की प्रक्रिया निःशुल्क है। आपको अपना पैसा क्लेम करने के लिए बस आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भरना है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं।
सहारा रिफंड 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले CRCS Sahara Refund portal की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज पर जमाकर्ता पंजीकरण के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपने आधार कार्ड का आखिरी 4 नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरकर ‘ओटीपी प्राप्त करें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके मोबाइल में प्राप्त OTP को दर्ज करें और आगे बढ़े।
- अगले पेज पर नियम एवं शर्तें स्वीकार करें और ‘Next’ के बटन पर क्लिक कर दें।
- नए पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें और ‘ओटीपी प्राप्त करें’ पर क्लिक करें।
- आपके मोबाइल पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और ‘ओटीपी सत्यापित करें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
- आपके आधार से जुड़ा विवरण प्रदर्शित किया जायेगा।
- इसके बाद ‘Next’ के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अगले पेज पर आपको क्लेम डिटेल्स भरनी होगी। जैसे कि सहारा समूह का नाम, मेम्बरशिप नंबर, अकाउंट नंबर, रिसीप्ट नंबर, सर्टिफिकेट/पासबुक नंबर, अकाउंट खोलने की तिथि, जमा की गई रकम इत्यादि।
- इसके बाद सहारा इंडिया डिपॉजिट सर्टिफिकेट को अपलोड करें।
- फिर Add Claim के बटन पर क्लिक कर दें। आपका क्लेम ऐड हो जायेगा।
- फिर Next पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- आपके सामने Generate Claim Request Form का पेज ओपन होगा। Next के बटन पर क्लिक करें।
- आपके सामने क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म का PDF प्रिंटआउट निकल लें।
- इसके बाद फॉर्म में अपना फोटो लगाये, मोबाइल नंबर भरें, हस्ताक्षर करें और जगह का नाम नाम भरें।
- फिर इस फॉर्म को स्कैन कर रख लें।
- अगले पेज पर सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड करें। उदाहरण: क्लेम एप्लीकेशन फॉर्म, पैन कार्ड की स्कैन कॉपी, और सहारा जमा प्रमाण।
- आपका क्लेम रिक्वेस्ट फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा।
- इस तरह आप सहारा इंडिया रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
अगर आपको सहारा इंडिया रिफंड क्लेम करने में कोई परेशानी आ रही है तो समिति के इन टोल फ्री नंबरों पर संपर्क करें।
- Toll Free Number: 1800 103 6891 / 1800 103 6893