WhatsApp Channel Join Now

Sambal Yojana 2.0 Registration: संबल कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?

sambal card kaise banaye

Sambal Card Online Apply 2024: हमारे देश में केंद्र और राज्य सरकारों के माध्यम से असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए बहुत सारी कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है। ताकि उनको आर्थिक सहायता मिल सके और उनका सामाजिक उत्थान हो पाए।

आज हम आपको ऐसी ही एक सरकारी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मध्य प्रदेश सरकार सरकार द्वारा शुरू किया गया है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल से गरीब और असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों के लिए मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना का मकसद गरीबी रेखा के नीचे आने वाले करोड़ों असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है। इस कल्याणकारी योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है, आप घर बैठे ही संबल पोर्टल के ज़रिये योजना में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

अगर आप भी मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल योजना में आवेदन करना चाहते है, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े। हम यहाँ आपको संबल कार्ड कैसे बनाएं, संबल कार्ड डाउनलोड कैसे करे और संबल श्रमिक पंजीयन स्थिति कैसे चेक करें – सभी प्रकार के प्रश्नों का विस्तार से वर्णन करेंगे।

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना
योजना प्रारंभ किया गयावर्ष 2018 में
विभागश्रम विभाग, मध्यप्रदेश
लाभार्थीअसंगठित क्षेत्रो के श्रमिक
पात्रताबीपीएल कार्ड धारक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsambal.mp.gov.in

संबल योजना के लाभ क्या है?

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल योजना से होने वाले लाभ निम्नलिखित है:

  • असंगठित क्षेत्रों के श्रमिकों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा
  • गरीब श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन
  • दुर्घटनाग्रस्त श्रमिक को स्वास्थ्य बीमा की सहायता प्रदान की जाएगी
  • योजना के तहत एक तय सीमा तक बिजली बिल में माफी
  • बेहतर कृषि के लिए अच्छे उपकरण दिए जाएंगे
  • निःशुल्क स्वास्थ्य देखभाल

संबल योजना में श्रमिकों को मिलने वाली मदद

  • श्रमिक अथवा उसके परिवार के सदस्य की अंत्येष्टि हेतु सहायता (5 हजार रुपए की मदद)
  • सामान्य मृत्यु सहायता (आश्रित को 2 लाख रुपए की मदद)
  • दुर्घटना मृत्यु सहायता (4 लाख रूपए की मदद)
  • आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (1 लाख रुपए)
  • स्थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (2 लाख रुपए)

यह जरूर पढ़ें: नाम से समग्र आईडी कैसे देखें ऑनलाइन

संबल योजना की पात्रता

  • आवेदक को मध्य प्रदेश का निवासी होना ज़रूरी है।
  • आवेदक गरीबी रेखा से नीचे (BPL) का होना चाहिए।
  • आवेदन श्रमिक असंगठित क्षेत्र में काम करने वाला होना चाहिए।
  • आवेदक के पास BPL राशन कार्ड होना चाहिए।

संबल कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

अगर आप संबल कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो आपके पास इन डॉक्यूमेंट का होना अनिवार्य है।

  • आवेदक की समग्र आईडी
  • समग्र परिवार आईडी
  • आधार कार्ड नंबर
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता संख्या
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बीपीएल राशन कार्ड

यह जरूर पढ़ें: समग्र आईडी में आधार लिंक कैसे करें

संबल कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना में ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, आप बस इन चरणों का पालन करके Sambal Card Online बनवा सकते हैं। चलिए पूरी प्रक्रिया देखते हैं:

  • सबसे पहले आवेदक मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना की आधिकारिक वेबसाइट (sambal.mp.gov.in) पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर “पंजीयन हेतु आवेदन करें” के विकल्प पर क्लिक करें।

mp jankalyan sambal portal

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहाँ पर आवेदक अपनी समग्र आईडी और समग्र परिवार आईडी को दर्ज करें, फिर कैप्चा कोड भरकर “समग्र खोजें” के बटन पर क्लिक कर दें।

sambal card apply

  • उसके बाद आपके सामने एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, जिसमे “अंकित की गयी समग्र आईडी में आपका e-Kyc उपलब्ध नहीं है, e-Kyc करने के लिए आगे प्रस्थान करें” लिखा हुआ दिखाई देगा। यहाँ पर “OK” के बटन पर क्लिक करें और अपनी समग्र e-Kyc को पूरा करें।

sambal yojana ekyc

  • अब इस पेज पर आपको अपना आधार से लिंक किया हुआ मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद कैप्चा कोड भरें और “सदस्य की जानकारी देखें और मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के लिए अनुरोध करें” के विकल्प पर क्लिक कर दें।

samagra aadhaar ekyc

  • आपके समक्ष एक बॉक्स खुलेगा जिसमें “Do You want to Update Mobile No. In Samagra” का सवाल पूछा जाएगा और YES और NO का ऑप्शन मिलेगा। यहाँ पर “YES” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP भेजी जाएगी, उसे दर्ज करें। फिर कैप्चा कोड भरें और “प्रमाणित करें और आधार ई-केवाईसी प्रारम्भ करें” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे आपकी पर्सनल डिटेल्स दिखेगी, इसे अच्छी तरह जांच लें। थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको “Your Aadhar No” डालने का विकल्प आएगा, अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  • उसके नीचे आपको आधार से समग्र आईडी सीड करने हेतु 2 ऑप्शन दिए जाएंगे: आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें और फिंगर प्रिंट का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें। आपको “आधार ओटीपी का उपयोग कर आधार को सत्यापित करें” के ऑप्शन का चुनाव करना है। फिर कैप्चा कोड दर्ज कर “REQUEST OTP FROM AADHAAR” के बटन पर क्लिक करें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा उसे दर्ज करें, फिर कैप्चा कोड भरकर “आवेदक के आधार नंबर के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी प्रविष्ट कर EKYC करें” के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने आपके समग्र आईडी और आधार कार्ड से सम्बंधित सारी जानकारी दिखाई देगी। थोड़ा निचे आने पर आपको एक चेक बॉक्स दिखेगा उसपर टिक करें
  • फिर कैप्चा कोड दर्ज कर “UPDATE YOUR NAME, GENDER AND DOB AS PER AADHAAR IN SAMAGRA” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपको eKYC सफल होने का मैसेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। फिर “OK” के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।

sambal yojana ekyc

  • अब आपके सामने “अन्य विवरण” दर्ज करने का कॉलम दिखाई देगा। यहाँ पर आपको श्रमिक का प्रकार, शिक्षा, नियोजन/व्यवसाय, कार्य दिवस, व्हाट्सएप्प मोबाइल नंबर, आयकर और कृषि भूमि से संबंधित जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर नीचे आपको सहमति प्रदान करने के लिए तीन चेक बॉक्स दिखाई देंगे सभी पर टिक करें और “आवेदन संरक्षित करें” के बटन पर क्लिक कर दें।

sambal yojana form

  • आखिर में आपके समक्ष एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपका आवेदन जन कल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक सबमिट हो गया है का मैसेज दिखाई देगा। साथ ही में आपका आवेदन क्रमांक (Application no.) भी रहेगा, इसे कहीं नोट कर लें यह भविष्य में आपके काम आ सकता है। फिर “OK” के बटन पर क्लिक कर दें।

sambal yojana panjikaran

  • अब आपके संबल आवेदन का शासकीय या पंचायत कर्मी के माध्यम से भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इस पूरे सत्यापन प्रक्रिया में 2 से 3 सप्ताह का समय लग सकता है। इसके बाद पात्र श्रमिक को योजना का लाभ मिलने लगेगा।

संबल श्रमिक पंजीयन स्थिति कैसे चेक करें

यदि आपने संबल कार्ड बनाने के लिए आवेदन कर दिया है तो आप निम्नलिखित चरणों का पालन कर संबल श्रमिक पंजीयन स्थिति चेक कर सकते है।

sambal card panjiyan ki sthiti

  • सर्वप्रथम मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल 2.0) योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट का होमपेज खुलेगा। अब मेन्यू बार में “आवेदन की स्थिति” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नए पेज में अपनी 9 अंकों की समग्र आईडी दर्ज करें
  • इसके बाद कैप्चा कोड भरकर “सदस्य की जानकारी देखें” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने श्रमिक पंजीयन से जुड़ा सारा विवरण आ जायेगा।

Sambal Card Application Status Check (DIRECT LINK): https://sambal.mp.gov.in/Public/Reports/CheckStatusOfRegisteredMembers.aspx


Related Posts: