State Bank Of India CSP Kaise Le: क्या आप बैंकिंग के क्षेत्र में कोई रोजगार ढूंढ रहें है? यदि हाँ, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। अब आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से जुड़कर CSP यानि ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं और हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह एक तरह का मिनी बैंक होता है जिसमें SBI की लगभग सभी सेवाएं प्रदान की जाती है।
अगर आप 10वीं या 12वीं पास है और अपना खुद का बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो State Bank Of India CSP खोलना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। ग्राहक सेवा केंद्र स्वरोजगार का एक बहुत अच्छा विकल्प है और इसे खोलने के लिए ज्यादा निवेश की भी आवश्यकता नहीं होती है।
इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि SBI CSP Kaise Le – साथ ही रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज लगेंगे, पात्रता, फीस, कमीशन इत्यादि।
SBI CSP क्या है?
भारतीय स्टेट बैंक अपनी बैंकिंग सेवाओं को ग्रामीण तथा दूर दराज के इलाकों तक पहुंचाने के लिए ग्राहक सेवा केंद्रों की मदद लेती है, जिसे SBI CSP के नाम से जाना जाता है। यह एक प्रकार से एसबीआई का मिनी ब्रांच ही होता है।
इन कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर लोगों को भारतीय स्टेट बैंक की सभी सेवाएं मुहैया करायी जाती है जैसे कि नया बैंक खाता खोलना, पैसे जमा/निकासी की सुविधा, पैसे ट्रांसफर करना, FD खोलना, बीमा करना, पासबुक प्रिंट, लोन आवेदन इत्यादि।
इन केन्द्रों को खोलने का मुख्य उद्देश्य बैंक की मेन ब्रांच से भीड़ को कम करना है, ताकि ग्राहक बिना किसी परेशानी के बैंक से जुड़े कामों को कर सकें।
ये भी पढ़ें: SBI बैंक में ऑनलाइन FD कैसे करें
अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहाँ से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मेन ब्रांच दूर है, तो आप वहां State Bank Of India CSP खोल सकते हैं और बैंक की सर्विस जन-जन तक पहुंचा सकते हैं। SBI शिक्षित युवाओं को कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलने का मौका देती है, जिसके बदले उन्हें कमीशन दिया जाता है।
SBI CSP खोलने में कितना खर्च आता है?
SBI CSP लेने के लिए सबसे पहले आपको एक लाइसेंस की आवश्यकता होगी, जो कि भारतीय स्टेट बैंक के हेड ऑफिस और थर्ड पार्टी कंपनी द्वारा जारी किया जाता है। यदि आप CSP सीधे SBI से लेते हैं तो इसके लिए 3000 रुपए देने होंगे, हालांकि किसी थर्ड पार्टी कंपनी से CSP लाइसेंस लेने में 20 हजार रुपये तक का खर्च आ सकता है।
जहाँ तक SBI CSP खोलने में होने वाले खर्च की बात है, यह पूरी तरह आपके लोकेशन पर निर्भर करता है। यदि आप सीएसपी किसी कॉमर्शियल एरिया में खोलते हैं तो इसमें आपको ज्यादा निवेश करना पड़ सकता है, लेकिन यदि आप इसे ग्रामीण क्षेत्र में खोलते हैं तो खर्च काफी कम हो सकता है।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको करीब 200-300 वर्ग फुट की जगह चाहिए होगी, जहाँ पर आप बैंकिंग से जुड़े काम सहजता से कर पाएं। इसके लिए आप एक दुकान या ऑफिस रेंट पर ले सकते हैं, जो की आपको 4-5 हजार रुपये में मिल जायेगा।
इसके अलावा बैंकिंग संबंधी काम करने के लिए कंप्यूटर/लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और बायोमेट्रिक डिवाइस भी खरीदना होगा। अगर आपके इलाके में बिजली सुचारू रूप से नहीं आती तो इन्वर्टर भी लेना होगा। ऑफिस में काम करने के लिए कुर्सी और टेबल की ज़रूरत पड़ेगी। कुल मिलाकर SBI CSP खोलने में करीब 1.5 से 2 लाख रुपए तक का खर्च आ सकता है।
SBI CSP खोलने के फायदे क्या है?
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ग्राहक सेवा सेवा केंद्र खोलने से होने वाले लाभ निम्नलिखित है:
- SBI CSP स्वरोजगार का एक अच्छा विकल्प है।
- इससे आपकी हर महीने अच्छी आमदनी हो सकती है।
- ग्राहकों को बैंकिंग सेवाएं देने पर आपको एक उचित कमीशन दिया जाता है।
- ग्राहक सेवा केंद्र से हर महीने में 30,000 रूपए तक की कमाई हो सकती है।
State Bank Of India CSP से दी जाने वाली सेवाएं
SBI बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट खोलकर कई प्रकार की बैंकिंग सेवाएं प्रदान की जाती है, जो की ये हैं:
- SBI का नया अकाउंट ओपन करना
- पैसे जमा/निकासी की सुविधा
- पैसे ट्रांसफर करना
- फिक्स्ड डिपॉजिट खोलना
- बीमा की सुविधा
- केवाईसी अपडेट करना
- क्रेडिट और डेबिट कार्ड की सुविधा
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC)
- सरकारी योजना में मिलने वाली सब्सिडी प्रदान करना
- लोन की सेवा उपलब्ध करना
- बैंक अकाउंट से मोबाइल नंबर लिंक करना
- बैंक अकाउंट से आधार लिंक करना
- मोबाइल व इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा देना
SBI CSP में कितना कमीशन मिलता है?
एसबीआई सीएसपी संचालक को बैंक से मासिक निश्चित वेतन मिलता है। इसके अलावा, उन्हें बैंकिंग से संबंधित लेनदेन करने, बीमा पॉलिसी और पेंशन योजनाएं बेचने के लिए भी बैंक अच्छा कमीशन देती है। आप स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर हर महीने 25 से 30 हज़ार रूपए तक की कमाई कर सकते हैं।
Banking Work | Rural/Semi Urban | Urban/Metro |
बैंक अकाउंट खोलने पर (e-KYC के साथ) | Rs. 22/- | Rs. 25/- |
बैंक अकाउंट खोलने पर (बिना e-KYC के) | Rs. 10/- | Rs. 10/- |
RD अकाउंट खोलने पर | Rs. 10/- | Rs. 10/- |
FD अकाउंट खोलने पर | 0.50% | 0.50% |
नकदी जमा करने पर (Rs.100 या उससे ऊपर) | 0.25% | 0.25% |
नकद निकासी करने पर (Rs.100 या उससे ऊपर) | 0.50% | 0.50% |
IMPS पेमेंट प्राप्त करने पर (5000 रुपये तक) | Rs. 28/- | Rs. 28/- |
IMPS पेमेंट ट्रासंफर करने पर (30,000 रुपये तक) | Rs. 50/- | Rs. 50/- |
आधार कार्ड लिंक करने पर | Rs. 5/- | Rs. 5/- |
मोबाइल नंबर लिंक करने पर | Rs. 5/- | Rs. 5/- |
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अकाउंट खुलवाने पर | Rs. 22/- | Rs. 22/- |
आप इस लिंक पर जाकर SBI CSP में मिलने वाले कमीशन की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं: यहाँ क्लिक करें
SBI CSP लेने की पात्रता
एसबीआई सीएसपी खोलने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी। जो कि कुछ इस प्रकार है:
- आवेदक भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए
- आवेदक कम से कम दसवीं या बारहवीं पास होना चाहिए।
- आवेदक की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।
- आवेदक के पास कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए।
- आवेदक का पहले कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए
- ग्राहक सेवा केंद्र संचालन के लिए 200-300 वर्ग फुट की एक दुकान/ऑफिस होनी चाहिए।
- ऑफिस में काउंटर भी होना चाहिए।
- आवेदक के पास कंप्यूटर/लैपटॉप, प्रिंटर, स्कैनर और बायोमेट्रिक डिवाइस होनी चाहिए।
- कस्टमर सर्विस प्वाइंट में फास्ट इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिए।
- इलेक्ट्रिसिटी बैकअप के लिए इन्वर्टर या यूपीएस होना चाहिए।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया CSP में आवेदन करने से पहले उपरोक्त चीजों की व्यवस्था कर लें। ताकि आपको ग्राहक सेवा केंद्र आसानी से मिल सके।
State Bank Of India CSP खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का पैन कार्ड
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र (12th की मार्कशीट)
- पुलिस वेरीफिकेशन सर्टिफिकेट
- चरित्र प्रमाण पत्र
- दुकान के मालिकाना हक के कागजात
- अगर दुकान रेंट पर ली गयी है, तो रेंट एग्रीमेंट
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
- स्टाम्प पेपर
- SBI का बैंक पासबुक
- सक्रिय मोबाइल नंबर
कौन सी कंपनी एसबीआई सीएसपी लाइसेंस प्रदान करती है?
नीचे आप उन थर्ड पार्टी कंपनियों की लिस्ट देख सकते हैं, जो SBI CSP License देती हैं।
- NICT CSP
- Bartronics India Limited
- Integra Micro Systems Pvt Ltd
- Indepay Networks PVT LTD
- FIA Technology Services Private Limited
- Vedavaag Systems Limited
- CSC E Governance Services India Limited
- Interact Social Development Foundation
- Oxigen Services India Pvt Ltd
- Atyati Technologies Pvt Ltd
- Geosansar Advisors Private Limited
- Drishtee Development Communication
- Sthreenidhi Credit Cooperative Federation Ltd
- P2p Microfinance And Allied Service
- Lupin Human Welfare And Research Foundation Samiti
SBI CSP कैसे लें – पूरी प्रक्रिया
सबसे पहले अपने क्षेत्र में मौजूद स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की मेन ब्रांच में जाएँ और ब्रांच मैनेजर से CSP खोलने के लिए संपर्क करें। अगर आप SBI ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की आवश्यक शर्तों और योग्यता को पूरा करते हैं, तो बैंक मैनेजर के द्वारा एसबीआई सीएसपी खोलने की अनुमति आपको मिल जाएगी।
इसके अलावा आप थर्ड पार्टी कंपनियों से भी संपर्क साध कर State Bank of India CSP खोलने के लिए लाइसेंस प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन प्राइवेट कंपनियों में फ्रॉड होने की सम्भावना भी काफी ज्यादा होती है, इसलिए कोई भी कदम ध्यान से रखें।
नोट: आप अपने क्षेत्र में पहले से मौजूद स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र पर जा सकते हैं और उनसे CSP प्राप्त करने की प्रक्रिया के बारे में जान सकते हैं। वो भी आपको सही तरीका बता पाएंगे।
निष्कर्ष
तो दोस्तों, इस आर्टिकल में हमने आपको SBI CSP खोलने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया है। ऐसे लोग जो बेरोजगार है या किसी नए बिजनेस की तलाश में हैं तो वो स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के बारे में विचार कर सकते हैं।
अगर आपके पास State Bank of India CSP से जुड़े कोई सवाल है, तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे साझा करें।