WhatsApp Channel Join Now

SBI Bank Balance Check: एसबीआई का बैलेंस कैसे चेक करें?

SBI Ka Balance Kaise Check Kare

SBI Ka Balance Kaise Check Kare: यदि आपका बैंक अकाउंट भारतीय स्टेट बैंक यानी SBI में है तो आप अपने बैंक से सम्बंधित सभी काम अब ऑनलाइन कर सकते हैं।

जैसा की आप जानते होंगे कि पहले अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए एसबीआई के ग्राहकों को बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे, कई बार तो लम्बी कतारों में लगना पड़ता था तब जाकर उनके पासबुक को अपडेट किया जाता था। लेकिन, अब आपको अपने बैंक खाते में कितना पैसा बचा है यह चेक करने के लिए SBI ब्रांच नहीं जाना होगा, SBI खाताधारक घर बैठे ही मोबाइल की मदद से अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

अगर आप भी अपने एसबीआई खाते का बैलेंस कैसे चेक करें इसके बारे में जानना चाहते है, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। हमने कई सारे तरीके बताये हैं जिसका उपयोग करके आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकते हैं।

SBI Account Ka Balance Kaise Check Kare

ग्राहकों की सुविधा के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा बैलेंस चेक करने के कई तरीके उपलब्ध कराए गए हैं जैसे की टोल फ्री नंबर से, SMS के माध्यम से, मिस्ड कॉल द्वारा, नेट बैंकिंग की सहायता से, SBI Yono App के द्वारा तथा SBI WhatsApp Banking के जरिये आप अपने एसबीआई खाता का बैलेंस देख सकते हैं।

1. मिस्ड कॉल से SBI खाते का बैलेंस चेक करें

भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक अब सिर्फ एक मिस्ड कॉल के ज़रिये अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने SBI Bank अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर के द्वारा इस नंबर 09223766666 पर Missed Call करना होगा। 2 बार रिंग होने के बाद कॉल अपने आप ही कट जाएगी। कुछ ही देर में आपके मोबाइल नंबर पर एक SMS प्राप्त होगा, जिसमें आपके बैंक अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस की जानकारी प्राप्त होगी।

SBI Missed Call Balance Check Number: 09223766666

2. SMS के द्वारा SBI खाते का बैलेंस चेक करें

SBI के खाताधारक अपने अकाउंट का बैलेंस आसानी से देख पाए इसके लिए बैंक द्वारा SMS की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। अब खाताधारक अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS भेजकर अपने बैंक खाते का बैलेंस चेक कर सकते है।

प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को ओपन करें।
  • इसके बाद SMS बॉक्स में BAL (बड़े अक्षरों में) टाइप करें।
  • इसे 09223766666 पर send कर दें।
  • कुछ ही देर में आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा जिससे आप अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस को देख पाएंगे।

Check SBI Balance via SMS: BAL to 09223766666

SBI SMS Alert Registration: हालांकि, SBI की SMS Banking Service का उपयोग करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके SBI बैंक अकाउंट में रजिस्टर होना चाहिए। यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो इस प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • अपने मोबाइल में मैसेज बॉक्स को खोलें।
  • इसके बाद SMS टाइप करें REG<space>Account Number (उदाहरण: REG 123456789)
  • फिर इस मैसेज को SBI के नंबर 917208933148 पर send कर दें।
  • यदि आपका नंबर बैंक के डेटाबेस में मौजूद है तो आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। इसके बाद आप एसबीआई से जुड़ी सभी सेवाओं का लाभ ले पाएंगे।

क्या करें यदि रजिस्ट्रेशन फेल हो जाये?

अगर आपके मोबाइल में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फेल होने का मैसेज आता है, तो एक बार खुद से चेक करें की आपने सही मोबाइल नंबर से मैसेज भेजा है। आपको सिर्फ भारतीय स्टेट बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से ही SMS भेजना होगा, दूसरे नंबर से मैसेज भेजने पर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाएगी। अगर मोबाइल नंबर सही है, फिर भी SMS Alert Registration नहीं हो रहा तो आपको अपने नजदीकी SBI branch में जाना होगा। वहां पर मोबाइल नंबर अपडेट करने हेतु एक फॉर्म भरकर जमा करना होगा, इसके बाद बैंक अपनी तरफ से आपके मोबाइल नंबर पर SMS सर्विस अपडेट कर देगी।

3. मिस्ड कॉल से प्राप्त करें SBI मिनी स्टेटमेंट

अब स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारक अपने बैंक अकाउंट का मिनी-स्टेटमेंट केवल एक Missed Call के ज़रिये जान सकते हैं। हालांकि, मिनी स्टेटमेंट चेक करने का नंबर आपके बैंक बैलेंस चेक करने वाले नंबर से अलग होता है।

इस नंबर 09223866666 पर अपने SBI अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर से मिस कॉल करें। 2 रिंग होने के बाद आपकी कॉल खुद से ही कट जाएगी। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर बैंक की तरफ से एक SMS भेजा जाएगा, जिसमें कि आपके अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट होगा। इस Statement में आप अपने Bank Account में किए गए पिछले Debit और Credit Transaction को देख पाएंगे साथ ही आपका अंतिम बैलेंस भी दिखाई देगा।

SBI Mini Statement Miss Call Number: 09223866666

4. Net Banking के माध्यम से SBI खाते का बैलेंस चेक करें

अगर आपके एसबीआई बैंक अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा एक्टिवेट है तो आप इसकी मदद से भी अपना बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। SBI Net Banking के ज़रिए अकाउंट संबंधी डिटेल्स देखने की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:

  • सबसे पहले SBI की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें: https://www.onlinesbi.sbi/
  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको 2 ऑप्शन दिखाई देंगे: Personal Banking और Corporate Banking
  • Personal Banking के नीचे Login के बटन पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर Continue to Login के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
  • अगले पेज पर अपना Username, Password और कैप्चा कोड दर्ज करके वेबसाइट में लॉगिन करें।
  • इसके बाद Account Summary के सेक्शन पर जाएं और “Click here for Balance” के बटन पर क्लिक कर दें।

sbi balance check online

  • आपके सामने अकाउंट बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर नज़र आ जाएगी।

5. SBI YONO App के द्वारा खाते का बैलेंस चेक करें

SBI के खाताधारक अब अपने बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी हासिल करने के लिए YONO App का प्रयोग कर सकते हैं।

इस मोबाइल एप्लिकेशन की मदद से आप न केवल अपने बैंक खाते में मौजूद बैलेंस की जांच कर सकते हैं बल्कि ऑनलाइन फंड ट्रांसफर, चेक बुक ऑर्डर, चेक भुगतान रोकना, क्रेडिट कार्ड बिलों का भुगतान, ऑनलाइन रिचार्ज और अन्य बैंकिंग गतिविधियों को पूरा कर सकते हैं।

SBI योनो ऐप में बैलेंस चेक करने की प्रक्रिया:

sbi yono app

  • सबसे पहले अपने मोबाइल पर YONO SBI App को ओपन करें।
  • आपको ऐप में कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें “View Balance” के ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद 6-digit MPIN नंबर या Username और Password की मदद से ऐप में लॉगिन करें।
  • लॉगिन होते ही आपकी मोबाइल स्क्रीन पर YONO app से लिंक बैंक अकाउंट का बैलेंस दिख जायेगा।

6. SBI WhatsApp Banking के द्वारा खाते का बैलेंस चेक करें

अब ग्राहक Whatsapp के द्वारा भी भारतीय स्टेट बैंक की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। SBI WhatsApp Banking सेवाओं के माध्यम से बैलेंस की जानकारी प्राप्त करने के लिए, ग्राहकों को इन स्टेप्स का पालन करने की आवश्यकता है:

  • अपने स्मार्टफोन में व्हाट्सएप खोले।
  • SBI बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ‘Hi’ लिखकर +919022690226 पर भेजें।
  • इसके बाद चैटबॉट द्वारा प्रदान किए गए अन्य निर्देशों का पालन करें।
  • “Get Balance” के ऑप्शन पर टैप करें।
  • आपके SBI अकाउंट में मौजूद बैलेंस को व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा जाएगा।

7. UPI के माध्यम से SBI बैलेंस चेक करें

UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) का इस्तेमाल तो आपने डिजिटल पेमेंट लेनदेन के लिए ज़रूर किया होगा। मगर, क्या आप जानते हैं की इसके ज़रिये आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस भी देख सकते हैं?

यदि आप UPI के माध्यम से SBI बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने SBI बैंक अकाउंट को किसी भी मान्यता प्राप्त UPI app से लिंक करना होगा। आप Paytm, Google Pay, PhonePe, BHIM UPI सहित अन्य भुगतान ऐप को अपने बैंक से लिंक कर सकते हैं। बैंक खाते को यूपीआई से जोड़ने के लिए आपके पास पंजीकृत मोबाइल नंबर और डेबिट कार्ड होना चाहिए। एक बार लिंक हो जाने के बाद, आप आसानी से अपने एसबीआई खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं।


Also Read: