WhatsApp Channel Join Now

Senior Citizen Card कैसे बनता है | वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवाने के फायदे क्या-क्या है?

senior citizen card kaise banta hai

Senior Citizen Card: देश में वरिष्ठ नागरिकों की भारी संख्या और उनकी रोजमर्रा की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार द्वारा उनके लिए सीनियर सिटीजन कार्ड बनाया गया है। यह कार्ड सिर्फ 60 साल से अधिक के उम्र के लोगों के लिए बनाया जाता है।

यह कार्ड वरिष्ठ नागरिकों के लिए पहचान पत्र की तरह काम करता है जिसमे कार्डधारक की पूरी डिटेल्स रहती है। इस कार्ड के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को कई तरह के फायदे दिए जाते हैं।

यदि आप एक सीनियर सिटीजन है और जानना चाहते हैं कि सीनियर सिटीजन कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनता है, इस कार्ड से कौन-कौन से लाभ मिलते है तथा कार्ड बनवाने के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए – सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं। सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

चलिए जानते हैं कि सीनियर सिटीजन कार्ड कैसे बनता है.

Senior Citizen Card 2024

भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक जिसकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है वह अपना वरिष्ठ नागरिक कार्ड बनवा सकता है। इस कार्ड में वरिष्ठ नागरिक से जुड़ा पूरा विवरण रहता है जैसे कि नागरिक का नाम, पता, जन्मतिथि, ब्लड ग्रुप, इमरजेंसी कांटेक्ट नंबर, एलर्जी (यदि कोई है) तथा अन्य चिकित्सीय विवरण।

इस स्पेशल आईडी कार्ड के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को बहुत प्रकार की सुविधाएं दी जाती है, जैसे की इनकम टैक्स रिटर्न भरने में राहत, एफडी करने पर सामान्य नागरिक से ज़्यादा ब्याज़ मिलेगा, हवाई यात्रा के टिकट में छूट, सस्ता रेल टिकट (हालाँकि, फिलहाल ये सेवा बंद है मगर फिर भी सीनियर सिटीजन को अलग से टिकट काउंटर उपलब्ध करवाया जाता है।), सरकारी कंपनियों जैसे MTNL और BSNL के रजिस्ट्रेशन और बिल भुगतान में छूट इत्यादि।

इसके साथ सरकारी हॉस्पिटल में मुफ्त इलाज की सुविधा और प्राइवेट हॉस्पिटल्स में रियायती दरों पर इलाज किया जाता है।

संक्षिप्त विवरण: सीनियर सिटीजन कार्ड

योजना का नामसीनियर सिटीजन कार्ड
लाभार्थीवरिष्ठ नागरिक, जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है
लाभ कई सारी सरकारी सेवाओं में छूट
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटसभी राज्यों की अलग-अलग वेबसाइट है
होमपेजयहाँ क्लिक करें

सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाने की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए।

सीनियर सिटीजन कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

सीनियर सिटीजन आईडी कार्ड बनाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अनिवार्य है, जिसके बाद ही आप कार्ड बनाने हेतु आवेदन कर सकते हैं।

  • आयु प्रमाण पत्र के डॉक्यूमेंट: पासपोर्ट, पैन कार्ड, स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट इत्यादि।
  • निवास प्रमाण पत्र के डॉक्यूमेंट: इसमें आप राशन कार्ड, पासपोर्ट, इलेक्शन कार्ड, बिजली का बिल या फोन का बिल (जिसमें आवेदक का नाम हो) दे सकते हैं।
  • चिकित्सा संबंधी दस्तावेज: इसमें ब्लड रिपोर्ट, दवाइयों की जानकारी, एलर्जी रिपोर्ट (यदि कोई है) जमा करने होते हैं।
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Senior Citizen Card बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें?

भारत के सभी राज्यों में सीनियर सिटीजन कार्ड अपने स्तर पर बनाया जाता है। इसके लिए आवेदक को राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होता है। आवेदन फॉर्म के साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज भी जमा करने होते हैं, ताकि व्यक्ति विशेष का सत्यापन हो सके।

चलिए सीनियर सिटीजन कार्ड बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया को देखते हैं:

  • सर्वप्रथम Senior Citizen Card Agency की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • इसके बाद ‘New Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।

senior citizen card online apply

  • आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें। जैसे कि: आवेदक का नाम, जन्म तिथि, ब्लड ग्रुप, स्थायी पता, राज्य, पिन कोड, तहसील, सक्रिय मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, रिश्तेदार का नाम तथा फ़ोन नंबर।

senior citizen application form online

  • इसके बाद “Submit” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • अंत में आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन होगा, उसके बाद आपको सीनियर सिटीजन कार्ड जारी कर दिया जायेगा।

राज्यवार लिस्ट और आवेदन लिंक

राज्यआवेदन लिंक
आंध्र प्रदेशhttps://apdascac.com/
अरुणाचल प्रदेशhttps://ardistricts.nic.in/
असमhttps://rtps.assam.gov.in/site/service-apply/issuance-of-senior-citizen-certificate
अंडमान और निकोबार द्वीपhttps://edistrict.andaman.gov.in/
बिहार
छत्तीसगढ़https://www.cgstate.gov.in/
चंडीगढ़http://sampark.chd.nic.in/
दादरा एवं नगर हवेली
दिल्लीhttp://seniorcitizen.delhipolice.gov.in/
गोवाhttps://goaonline.gov.in/
गुजरातhttps://www.digitalgujarat.gov.in/CitizenNew/CitizenServicesNew.aspx
हरियाणाhttps://saralharyana.gov.in/
हिमाचल प्रदेशhttps://himachalforms.nic.in/
झारखंडhttp://jharsewa.jharkhand.gov.in/
जम्मू और कश्मीरhttps://www.jk.gov.in/jammukashmir/?q=content/application-form-issue-identity-card-senior-citizen
कर्नाटकhttps://sevasindhu.karnataka.gov.in/
केरल
मध्य प्रदेशhttp://www.home.mp.gov.in/
लद्दाख
लक्षद्वीप
महाराष्ट्रhttps://aaplesarkar.mahaonline.gov.in/
मणिपुरhttps://imc.mn.gov.in/
मेघालयhttps://eastkhasihills.gov.in/
मिज़ोरमhttps://serviceonline.gov.in/
नागालैंड
ओडिशाhttps://csc.lokaseba-odisha.in/
पंजाबhttp://edistrict.punjabgovt.gov.in/
पुदुचेरीhttps://oaps.py.gov.in/
राजस्थानhttps://rajasthan.gov.in/
सिक्किमhttps://eservices.sikkim.gov.in/
तमिलनाडुhttps://tnpds.org.in/
तेलंगानाhttps://ts.meeseva.telangana.gov.in/
त्रिपुराhttps://edistrict.tripura.gov.in/
उत्तराखंड
उत्तर प्रदेश

Senior Citizen Card: टोल फ्री नंबर

यदि आपको वरिष्ठ नागरिक पहचान पत्र बनवाने से संबंधित कोई सवाल है तो आप टोल-फ्री नंबर 1291 या 100 पर कॉल करके अधिकारियों से बात कर सकते है और अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।


Also Read: