WhatsApp Channel Join Now

स्मार्टकॉइन से लोन कैसे लें – SmartCoin App Se Personal Loan Kaise Le

जीवन में हमें कभी न कभी पैसों की तंगी से दो चार होना पड़ता है, और उस वक्त वहाँ कोई दोस्त और रिश्तेदार काम नहीं आते, और अगर आते भी हैं तो वो इतनी जल्दी पैसा उधार देने के लिए राज़ी नहीं हो पाते।

तो इस परिस्थिति में क्या किया जाए?

घबराइए मत, इन सभी कारणों को मद्देनज़र रखते हुए हम एक ऐप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे है, जो इंस्टेंट पर्सनल लोन की सेवा प्रदान करती है और इस ऐप्लीकेशन का नाम है स्मार्टकॉइन (Smartcoin App).

यह ऐप लोन उन लोगों के लिए उपलब्ध हैं जो अचानक खुद को नकदी की तंगी से पाते हैं, चाहे नौकरी छूटने के कारण, परिवार में मृत्यु या कोई अन्य घटना जो तत्काल वित्तीय आवश्यकता को पूरा करती हो।

आइये इस एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते है…

Smartcoin App क्या है?

smartcoin instant personal loan kaise le

Smartcoin एक ऐप-आधारित उधार देने वाला माध्यम है, जो मध्यम और निम्न-आय वर्ग के ग्राहको के लिए short-term personal loan प्रदान करता है। स्मार्टकॉइन की सबसे अच्छी बात जो हमें लगी की इनकी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है और एक बार जब आप लोन के लिए स्वीकृति प्राप्त कर लेते हैं, तो बिना देर करते हुए पैसा सीधे आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

यह एक भारतीय प्राइवेट कंपनी है जिसे अमित चंदेल, जयंत उपाध्याय और रोहित गर्ग द्वारा बनाया गया था,जो की बंगलौर, कर्नाटक में स्थित है। इसकी स्थापना आधिकारिक तौर पर वर्ष 2015 में हुई थी, और इसका लीगल नाम SmartCoin Financials Pvt. Ltd. है।

Smartcoin App की विशेषताएं

गिरवी मुक्त: जब आप स्मार्टकॉइन पर इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको व्यक्तिगत लोन को सुरक्षित करने के लिए कोई भी चीज़ प्रदान करने की आवश्यकता नहीं होती है। इससे आप तनाव मुक्त रहते है और आपको लोन भी सुरक्षित तरीके से मिल जाता है।

तुरंत दोबारा लोन अप्रूवल: एक बार जब आप Smartcoin के साथ अपने दस्तावेज़ जमा कर देते हैं, तो आपको भविष्य में और कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है। सीधी सी बात में कहें तो, अगर आपका एक बार लोन अप्रूव हो जाता है तो दोबारा लोन लेने में फिर से KYC और अन्य प्रक्रियाओं से गुज़रना नहीं पड़ेगा।

डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर: Smartcoin से अप्रूवल मिलने के बाद, लोन का पूरा अमाउंट कुछ ही मिनटों में आपके खाते में स्थानांतरित हो जाती है। इसके लिए आपको महीनो तक रुकना नहीं पड़ता।

Smartcoin इंस्टेंट लोन अप्लाई करने के लिए योग्यता (Eligibility) क्या है?

  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 23 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए
  • आप एक वेतनभोगी व्यक्ति होने चाहिए या फिर आपका कोई व्यवसाय होना चाहिए
  • आपकी आमदनी INR 15000 से ऊपर होनी चाहिए
  • आपके पास एंड्राइड फ़ोन होना आवश्यक है।

नोट: आपका CIBIL credit score कम से कम 700 या उससे ऊपर होना चाहिए, तभी आप स्मार्टकॉइन की सेवाओं का इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर आपने कभी पहले किसी भी तरह का लोन लिया है और उसका भुगतान समय पर किया है तो आपको यहाँ से लोन लेने में बहुत सहूलियत होगी।

Smartcoin Personal Loan लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

इसमें आपको बस 4 डाक्यूमेंट्स की ज़रुरत होगी।

  • पहचान प्रमाण: पैन, आधार कार्ड
  • पता प्रमाण: आधार कार्ड
  • आय प्रमाण: पिछले 3 महीनों की बैंक स्टेटमेंट
  • सेल्फी: आइडेंटिफिकेशन प्रूफ के लिए

How To Apply For Personal Loan From SmartCoin – कैसे अप्लाई करें?

  1. सबसे पहले आपको Google Play Store से Instant Personal Loan App – SmartCoin डाउनलोड करना होगा
  2. फिर ऐप में जाकर sign up करें – इसके लिए आप फ़ोन नंबर, ईमेल या फिर फेसबुक का ऑप्शन चुन सकते है
  3. अपना लोन एप्लीकेशन भरें
  4. उसके बाद ज़रूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करे
  5. फिर लोन अप्रूवल की प्रतीक्षा करें, अगर आप लोन के लिए उपयुक्त होंगे तो धनराशि सीधे आपके बैंक में ट्रांसफर कर दिया जायेगा।

Smartcoin App से संबंधित प्रश्न ( FAQ )

1. Smartcoin से न्यूनतम कितने रुपए का लोन मिलेगा?

आपको इस एप्लीकेशन से न्यूनतम 4,000 रुपए और अधिकतम 1 लाख रुपए तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलेगा।

2. स्मार्टकॉइन (Smartcoin) का इंटरेस्ट रेट क्या है ?

इस ऐप पर आपको न्यूनतम 0% और अधिकतम 30% का ब्याज़ देना पड़ सकता है।

3. स्मार्टकॉइन पर लिए गए लोन को चुकाने की अवधि कितनी है?

स्मार्टकॉइन इंस्टेंट पर्सनल लोन को चुकाने के लिए आपको न्यूनतम 62 दिन और अधिकतम 1 साल तक का समय दिया जाता है।

समापन

तो दोस्तों इस प्रकार आप Smartcoin App की मदद से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है बिना किसी परेशानी का सामना करते हुए। आपको बस ऊपर दिए गए स्टेप्स का ध्यान रखना होगा। अगर आपके मन में कोई सवाल उठ रहा है तो आप Smartcoin help टीम को संपर्क कर सकते है।

अन्य पढ़ें: