WhatsApp Channel Join Now

Bhulekh UP: यूपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखें ऑनलाइन?

up bhulekh khatauni kaise nikale

UP Khasra Khatauni Kaise Dekhe: आज के समय में जमीन की रजिस्ट्री करानी हो या फिर किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ लेना हो, खसरा खतौनी का होना बेहद आवश्यक है। बिना खसरा खतौनी के कई प्रकार की सरकारी योजना में लाभ लेना मुश्किल हो जाता है। यह आपकी जमीन के ऐसे कागज़ात है जो आपको कई प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में मदद करते हैं, इसके साथ ही यह आपके भूमि के मालिकाना हक़ का सबूत भी होती हैं।

हालाँकि, इनको लेने में कई लोगो को काफी मुश्किलों से जूझना पड़ता है, क्यूंकि इसके लिए आपको ब्लॉक या फिर कचहरी के चक्कर काटने पड़ते है। मगर अब इस समस्या का समाधान आ चुका है। कई राज्यों में खसरा खतौनी देखने और डाउनलोड करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे सिर्फ अपने मोबाइल के माध्यम से भूलेख (जमीन के कागज़ात) की जानकारी निकाल सकता है।

इस पोस्ट में हम यूपी भूलेख खसरा खतौनी कैसे देखें इसके बारे में बताने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें।

Overview: Bhulekh UP Portal

पोर्टल का नामBhulekh UP
उपलब्ध सेवाएंऑनलाइन खसरा, खतौनी, भू-अभिलेख, भू नक्शा आदि
राज्यउत्तर प्रदेश
लाभार्थीराज्य के निवासी
माध्यमऑनलाइन
शुल्ककोई शुल्क नहीं
आधिकारिक वेबसाइटupbhulekh.gov.in

यूपी भूलेख खसरा खतौनी 2024

उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए भूलेख खसरा खतौनी देखने हेतु एक ऑनलाइन पोर्टल (upbhulekh.gov.in) लांच किया है। इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिन लोगों के उत्तर प्रदेश में जमीन है वो अपनी जमीन की खसरा खतौनी नक़ल निकाल सकते हैं। यह सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन है और आप इसे अपने घर से ही एक्सेस कर सकते हैं, जिससे आपका काफी समय बचेगा।

अगर बात करें तो भूलेख वह कागज़ात होता है जिसमे भूमि के मालिक का नाम दर्ज होता है, जिससे यह पता लगता है की जमीन का असल मालिक कौन है।

इसी तरह खसरा भी एक जमीन से जुड़ा क़ानूनी दस्तावेज होता है, जिसमे एक यूनिक नंबर होता है, जो सिर्फ जमीन के मालिक को आवंटित किया जाता है। यह बिलकुल आधार कार्ड की तरह होता है जो कि जमीन के पहचान पत्र के रूप में काम करता है।

खतौनी एक प्रकार का क़ानूनी दस्तावेज है जो खेती के लिए जमीन और उसके मालिक के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह सिर्फ भारत के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन के लिए लागू है।

अब उत्तर प्रदेश में रहने वाले नागरिकों को किसी भी पटवारी कार्यालय और कचहरी जाने की कोई ज़रूरत नहीं है। भूलेख से जुड़े सभी काम अब आप अपने मोबाइल और लैपटॉप की मदद से चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

यूपी भूलेख पोर्टल का उद्देश्य

यूपी भूलेख पोर्टल को शुरू करने का उद्देश्य जमीन से जुड़ी सभी जानकारियों को नागरिको तक आसानी से पहुचाना और सिस्टम में पारदर्शिता लाना है। इस पोर्टल के आ जाने से नागरिको की समय की काफी बचत होती है, क्यूंकि जमीन से जुड़े काफी काम अब ऑनलाइन हो जाते हैं।

अब लोगो को तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते, न ही किसी अधिकारी को काम करवाने के लिए पैसे देने पड़ते है। सभी काम UP Bhulekh पोर्टल के माध्यम से आसानी से हो जाते हैं, और लोग कई प्रकार की धोखाधड़ी से बच जाते हैं।

Also Read: उत्तर प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

UP भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन होने से लाभ

उत्तर प्रदेश भूलेख खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन होने के फायदे भी कई सारे हैं। जो निम्नलिखित है:

  • अब आप घर बैठे एक क्लिक करके अपनी जमीन का रिकॉर्ड देख सकते हैं। आपको बस यूपी भूलेख के ऑनलाइन पोर्टल upbhulekh.gov.in पर जाना है।
  • उत्तर प्रदेश में रहने वाले सभी नागरिक भूलेख यूपी पोर्टल पर जाकर खसरा और खतौनी की जानकारी ले सकते हैं।
  • आप भूलेख रिकॉर्ड को आसानी से डाउनलोड भी कर सकते है।
  • ऑनलाइन खतौनी से सबसे ज़्यादा फायदा राज्य के किसानों को होता है, क्यूंकि वो इन कागज़ात के ज़रिये आसानी से लोन सकते हैं।
  • पटवारी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ते, सभी काम ऑनलाइन माध्यम से हो जाता है।
  • भूलेख यूपी ऑनलाइन पोर्टल के आ जाने से जमीन के काम-काज वाले कार्यालयों में पारदर्शिता बढ़ी है और भ्रष्टाचार में भी काफी कमी आयी है।

यूपी भूलेख खसरा खतौनी नकल कैसे देखें?

उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी की नकल देखना काफी आसान है। अगर आपके पास खसरा संख्या या गाटा संख्या उपलब्ध है तो आप खुद से ही ऑनलाइन खतौनी डाउनलोड कर सकते हैं।

उत्तर प्रदेश खसरा खतौनी की नकल देखने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

  • सबसे पहले यूपी भूलेख पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट upbhulekh.gov.in पर जाएँ।
  • आपके सामने Bhulekh UP पोर्टल का होमपेज खुलेगा और कई विकल्प दिखाई देंगे।
  • आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नकल देखें” के विकल्प पर क्लिक करना है।

bhulekh up khatauni download

  • उसके बाद आपके सामने कैप्चा कोड दर्ज करने के लिए एक बॉक्स खुलेगा, उसे भरे और Continue के बटन पर क्लिक करें।

bhulekh Uttar Pradesh

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ पर आपको अपने जनपद, तहसील, और ग्राम का नाम चुनना है।

bhulekh uttar pradesh check kaise kare

  • जैसे ही आप अपने ग्राम के नाम का चुनाव करेंगे, आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। इस नए पेज पर आप अपना खसरा संख्या या गाटा संख्या दर्ज करें और खोजे के बटन पर क्लिक करें।

bhulekh up khasra khatauni

  • उसके बाद आपके सामने उदाहरण देखें का विकल्प दिखेगा, उसपर क्लिक करें।

up bhulekh khatauni kaise nikale

  • आखिर में आपके सामने भूलेख से जुड़ी सभी जानकारी आ जाएगी।

UP bhulekh khatauni nakal

  • तो इस तरह आप यूपी भूलेख पोर्टल की मदद से अपनी जमीन से जुड़ी सारी जानकारी देख सकते हैं।

यूपी भूलेख पोर्टल पर खसरा / खतौनी लॉगिन करने की प्रक्रिया

सबसे पहले राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश भूलेख के आधिकारिक पोर्टल upbhulekh.gov.in पर जाएँ।

  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज को नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। आपको खतौनी लॉगिन और खसरा लॉगिन का विकल्प दिखाई देगा। आपको जिस विकल्प का चयन करना है उसके ऊपर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर आपको लॉगिन करने के कई विकल्प दिखाई देंगे। जैसे कि Board of Revenue Administrative Login, Board of Revenue Report Login, District Administrative Login, Tehsil Report Login और Kha. Pu-3 Print Login
  • आपको जिस भी विकल्प का चयन करना है उसके ऊपर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक लॉगिन फॉर्म खुलकर आएगा। यहाँ पर अपना यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड डालकर लॉगिन करें।
  • इस प्रकार आप उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल पर खसरा/खतौनी लॉगिन कर सकते हैं।

भूखंड / गाटे का यूनिक कोड जाने

यदि आपको भूखंड / गाटे का यूनिक कोड नहीं पता तो आप उसे उत्तर प्रदेश भूलेख पोर्टल पर निकाल सकते हैं।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश भूलेख की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ‘भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने जनपद, तहसील और गांव का चुनाव करें।
  • इसके बाद अपनी जमीन का अपना खसरा संख्या दर्ज कर ‘खोजें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर भूखंड / गाटे का यूनिक कोड दिखाई देगा।

UP Bhulekh मोबाइल एप डाउनलोड

भूलेख यूपी वेबसाइट के अलावा, उत्तर प्रदेश सरकार ने इससे संबंधित एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन भी लॉन्च किया है, जिसका उपयोग करके नागरिक अपनी भूमि रजिस्ट्री (भूलेख) की जांच कर सकते हैं।

इस एंड्राइड ऐप का नाम “UP Bhulekh :भूलेख उत्तर प्रदेश” है, जिसे आप Google Play Store पर जाकर आसानी से अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं।

bhulekh up app download

  • अपने एंड्राइड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर ओपन करें
  • इसके बाद सर्च बॉक्स में “UP Bhulekh” टाइप करें और search के विकल्प पर क्लिक करें।
  • आपके सामने कई सारे ऐप्स दिखाए देंगे, आपको “UP Bhulekh :भूलेख उत्तर प्रदेश” app को इनस्टॉल करना है। (इस ऐप को MG Apps Solution द्वारा बनाया गया है)
  • एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप इस ऐप पर खसरा, खतौनी और गाटा नंबर को दर्ज करके अपनी भूमि रजिस्ट्री की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Also Read: