UP Caste Certificate Kaise Banaye: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में रहने वाले पिछड़े वर्ग के लोगों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। प्रदेश में रहने वाले नागरिक जिनका जाति प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बना है वो अब ऑनलाइन प्रणाली द्वारा अपना जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा Jaati Praman Patra बनाने के लिए ई-साथी पोर्टल को लांच किया गया है। जिसके माध्यम से अब आप घर बैठे ही यूपी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी इच्छुक नागरिक जो UP Caste Certificate के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
चलिए यूपी जाति प्रमाण पत्र 2024 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
UP Caste Certificate Highlights
आर्टिकल | यूपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | राजस्व विभाग, उत्तर प्रदेश |
लाभार्थी | प्रदेश के नागरिक |
उद्देश्य | जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | edistrict.up.gov.in |
UP Caste Certificate Online Apply 2024
यूपी जाति प्रमाण पत्र प्रदेश के अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लोगों का बनाया जाता है।
Caste Certificate के होने से हितग्राही को बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं जैसे कि विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं, स्कूल और कॉलेज में छात्रवृत्ति लेने में मदद मिलती है, शिक्षण संस्थानों में आरक्षित सीटों के लिए आवेदन करने हेतु तथा सरकारी नौकरियों में आरक्षण लेने के लिए भी जाति प्रमाण पत्र की ज़रूरत पड़ती है। इसके साथ ही आयु में छूट तथा पेंशन की सेवाओं का लाभ उठाने में भी जाति प्रमाण पत्र उपयोगी होता है।
UP Jati Praman Patra के ज़रिये प्रदेश में रहने वाले नागरिको को कौन-कौन से लाभ मिलते है तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट की ज़रूरत पड़ती है, उसे हम इस आर्टिकल के द्वारा बताने जा रहे हैं। कृपया इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें और पूरी जानकारी लें।
UP Caste Certificate बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज़
Uttar Pradesh Caste Certificate SC/ST/OBC बनाने के लिए आपके पास कुछ ज़रूरी दस्तावेजों का होना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन करने से पहले निम्नलिखित दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपने पास रख लें।
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- पार्षद या ग्राम पंचायत द्वारा जारी लेटर
- बिजली बिल
- सक्रिय मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लाभ
UP Caste Certificate के माध्यम से उम्मीदवारों को मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है:
- स्कूल और कॉलेज में छात्रवृति लेने में जाति प्रमाण पत्र की ज़रूरत पड़ती है।
- उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षित सीटों के लिए आवेदन करने हेतु Caste Certificate आवश्यक होता है।
- सरकारी नौकरियों में आवेदन करने पर आयु सीमा में छूट मिलती है।
- जमीन खरीद-बिक्री के कार्यों में भी जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है।
- eSathi Portal के माध्यम से SC/ST/OBC श्रेणी के उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र अब ऑनलाइन बना सकते हैं।
UP Caste Certificate बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
उत्तर प्रदेश के इच्छुक उम्मीदवार जो अपना जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से बनाना चाहते हैं, वो नीचे बताई गयी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।
स्टेप 1: ई-डिस्ट्रिक्ट login ID बनायें
- सबसे पहले आप ई-डिस्ट्रिक्ट यूपी की आधिकारिक वेबसाइट (edistrict.up.gov.in) पर जाएँ।
- आपके समक्ष वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
- मेन मेनू में “सिटिजन लॉगिन (ई-साथी)” के विकल्प पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करें। (जैसा की चित्र में दर्शाया गया है)
- आपके सामने ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए एक फॉर्म खुलकर आएगा। इसमें सभी जरूरी जानकारी को दर्ज करें जैसे की लॉगिन आई. डी, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी इत्यादि।
- सभी जानकारियों को एक बार जांच लें, और “सुरक्षित करें” के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस तरह से आपका ई-डिस्ट्रिक्ट लॉगिन आईडी तैयार हो जायेगा। आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल पर Login ID और Password भेज दिया जायेगा।
स्टेप 2: जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें
- होमपेज पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
- आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड खुलेगा।
- आवेदन पत्र: प्रमाण पत्र सेवा के सेक्शन पर जाएँ और “जाति प्रमाण पत्र (हिंदी)” के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने “Application Form” खुलकर आएगा। इसमें सभी ज़रूरी जानकारियों को दर्ज करें जैसे कि प्रार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, पता, जाति, मोबाइल नंबर, आधार संख्या इत्यादि।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और “दर्ज करें” के विक्लप पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा और आपको एक एप्लीकेशन नंबर मिलेगा।
- इसके बाद 15 रूपए सेवा शुल्क का भुगतान करें (इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या फिर UPI के माध्यम से)
- सेवा शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको स्लिप दी जाएगी, इसे कहीं सेव कर लें।
- जब आपका जाति प्रमाण पत्र जारी हो जायेगा तो उसकी जानकारी मोबाइल नंबर या ईमेल पर भेज दी जाएगी।
- इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना जाति प्रमाण पत्र प्रिंट कर पाएंगे।
- तो कुछ इस तरह से आप उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
अगर आप उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनाना चाहते हैं तो नीचे बताई गई प्रक्रिया का अनुसरण करें।
- उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपने जिले के तहसील या एसडीएम ऑफिस में जाना होगा।
- अपने साथ महत्वपूर्ण दस्तावेज़ों को भी साथ लेकर जाएँ जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।
- तहसील ऑफिस से जाति प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म प्राप्त करें और उसे ध्यानपूर्वक भरें।
- सभी जानकारियों को भर लेने के बाद आवेदन फॉर्म के साथ जरुरी दस्तावेजों को संलग्न करें और तहसील ऑफिस में जमा कर दें।
- इस तरह आप अपना जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन माध्यम से बना सकते हैं।
उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन कैसे करें?
- यूपी जाति प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- होमपेज पर पहुंचने पर Certificate Verification के विकल्प पर क्लिक करें।
- आपके सामने एक डायलाग बॉक्स खुलेगा, इसमें अपना आवेदन संख्या दर्ज करें।
- इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आप UP Caste Certificate Verification कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर
यदि आपको यूपी जाति प्रमाण पत्र आवेदन के संबंध में कोई जानकारी चाहिए या कोई शिकायत दर्ज करनी है तो आप इस हेल्पलाइन नंबर – 0522-2304706 पर संपर्क कर सकते हैं।
FAQ – UP Caste Certificate Online Apply 2024
Q. उत्तर प्रदेश सरकार में जाति प्रमाण पत्र बनाने की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?
Ans. उत्तर प्रदेश सरकार में जाति प्रमाण पत्र बनाने की आधिकारिक वेबसाइट edistrict.up.gov.in है।
Q. उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन कैसे करें?
Ans. इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए यूपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी यह काम करा सकते हैं।
Q. क्या उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र ऑफलाइन बनवा सकते हैं?
Ans. जी हाँ, आप अपने जिले के तहसील या एसडीएम ऑफिस में जाकर जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा और ज़रूरी दस्तावेज जमा करने होंगे।
Q. यूपी जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं?
Ans. उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए निम्नलिखित दस्तावजों की जरुरत पड़ती है – आवेदक का आधार कार्ड, राशन कार्ड, बिजली का बिल, पार्षद या ग्राम पंचायत द्वारा जारी लेटर, स्वप्रमाणित घोषणा पत्र, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी।
Q. यूपी जाति प्रमाण पत्र बनाने में कितना खर्च आता है?
Ans. उत्तर प्रदेश में जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए 15 रुपए का शुल्क लगता है।
Q. उत्तर प्रदेश जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें?
Ans. जाति प्रमाण पत्र बन जाने के बाद आप ई-साथी पोर्टल या आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना यूपी आय प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।