WhatsApp Channel Join Now

UP CM Fellowship 2023-24: योगी सरकार युवाओं को देगी 40,000 रुपये प्रतिमाह और टैबलेट, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

UP CM Fellowship Online Registration

UP CM Fellowship: उत्तर प्रदेश में नगरीय विकास विभाग ने आकांक्षी नगर योजना के तहत सीएम फेलोशिप प्रोग्राम (CM Fellowship Program) का शुभारंभ किया है। राज्य में रोजगार के नये अवसर पैदा करने के लिए इस योजना को मंजूरी दी गयी है।

उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है जिसमें आकांक्षी नगर योजना जैसी विकास परियोजना शुरू की गई है। इस पहल के माध्यम से यूपी सरकार राज्य के शहरी विकास, योजना, प्रबंधन और निगरानी में युवाओं और अन्य नागरिकों की सक्रिय भागीदारी को आमंत्रित कर रही है।

मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम में पंजीकरण के बाद राज्य के युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को प्रदेश सरकार की तरफ से हर महीने 40,000 रुपए और एक टैबलेट प्रदान किया जायेगा।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार नगरीय विकास विभाग ने आकांक्षी नगर योजना के तहत 4 दिसंबर 2023 से सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

उत्तर प्रदेश के इच्छुक युवा जो सीएम फेलोशिप प्रोग्राम में भाग लेना चाहते हैं, वे नगर विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। आईये, इस कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Overview: UP CM Fellowship Program

योजना का नामUP CM Fellowship Program
राज्यउत्तर प्रदेश
शुरू किया गयामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा
सम्बंधित विभागनगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन
लाभार्थीप्रदेश के युवा नागरिक
उद्देश्य यूपी में रोजगार के नये अवसर पैदा करना
लाभ 40,000 रुपए प्रतिमाह और एक टैबलेट
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://anyurban.upsdc.gov.in/

UP CM Fellowship Program 2023

हाल ही में योगी कैबिनेट ने मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम को मंज़ूरी दी है। इस कार्यक्रम के तहत 100 आकांक्षात्मक विकास खंडों के लिए 100 युवाओं को चुना जायेगा। इन युवाओं के आने से उत्तर प्रदेश के विकास कार्यों में तेज़ी आएगी।

चयनित युवा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का सर्वेक्षण, अध्ययन, प्राथमिक आंकड़ों का संकलन और सरकारी योजनाओं के संचालन में आने वाली समस्याओं के समाधान एवं इससे आम नागरिक को कैसे लाभ मिल सकता है, इस पर रिपोर्ट तैयार करेंगे। साथ ही अगर जरुरत पड़ी तो सरकार को परामर्श भी देंगे।

युवाओं को हर महीने मिलेंगे 40 हजार रुपए

मुख्यमंत्री फेलोशिप प्रोग्राम (CM Fellowship Program) के तहत चयनित युवाओं को पारिश्रमिक के रूप में हर महीने 30,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इसके अलावा ट्रैवल के लिए 10,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। साथ ही सभी युवाओं को टैबलेट खरीदने के लिए एकमुश्त 15,000 रु की राशि दी जाएगी। चयनित युवाओं को विकासखण्ड में ही रहने की सुविधा प्रदान की जायेगी।

इस योजना के तहत युवाओं का चयन एक साल के लिए किया जाएगा, लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहने पर इस अवधि को एक साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है। चुने गए युवाओं को इस अवधि के दौरान राज्य के जिला अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निगरानी में कार्य करना होगा।

इन क्षेत्रों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी/शोधार्थी होंगे चयनित

  • कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं संबद्ध क्षेत्र
  • शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पोषण व कौशल विकास
  • वन, पर्यावरण एवं जलवायु
  • ऊर्जा व नवीकरणीय ऊर्जा
  • पर्यटन एवं संस्कृति
  • डाटा साइंस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आईटी,आईटीईएस, जैव प्रौद्योगिकी, मशीन लर्निंग गवर्नेंस इत्यादि
  • बैंकिंग, वित्त व राजस्व
  • लोक नीति एवं गवर्नेंस आदि

यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम के लिए पात्रता

  • सिर्फ उत्तर प्रदेश के मूलनिवासी आवेदन कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के पास स्नातक या उच्च शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए।
  • मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रथम श्रेणी में स्नातक या न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
  • उम्मीदवार हिंदी और अंग्रेजी बोलने में दक्ष होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी को कंप्यूटर और आईटी एप्लीकेशन पर काम करने का ज्ञान होना चाहिए।

UP CM Fellowship के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता के दस्तावेज
  • बैंक अकाउंट की जानकारी
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल आईडी

यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सीएम फेलोशिप कार्यक्रम में आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन हैं। इच्छुक आवेदक नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://anyurban.upsdc.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज पर आपको दिशा निर्देश का सेक्शन दिखाई देगा, उससे अच्छी तरह पढ़ें।
  • इसके बाद नियम व शर्तों के सामने दिए गए बॉक्स पर टिक लगाकर “आगे बढ़े” के विकल्प पर क्लिक कर दें।

cm fellowship program uttar pradesh

  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आ जायेगा।
  • इस आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।

up cm fellowship program registration form

  • सभी जानकारियों को दर्ज कर लेने के बाद अपना एक पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  • अंत में Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आपकी यूपी सीएम फेलोशिप प्रोग्राम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

UP CM Fellowship Program में login करने की प्रक्रिया

  • अभ्यर्थी नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ही आपको “अभ्यर्थी लॉग इन” का विकल्प दिखाई देगा।
  • अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज कर Login के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस तरह आप सीएम फेलोशिप कार्यक्रम में सफलतापूर्वक लॉगइन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: