WhatsApp Channel Join Now

UP Family ID Registration: उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कैसे बनाएं

UP Family ID Kaise Banaye

UP Family ID Kaise Banaye: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के सभी परिवारों को रोजगार के अवसर प्रदान करने और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए फैमिली आईडी योजना चला रही है। इस योजना के तहत राज्य में रहने वाले प्रत्येक परिवार को यूपी फैमिली आईडी (UP Family ID) जारी की जाएगी, जिसमें उन्हें 12 अंकों का फैमिली आईडी कार्ड मिलेगा।

‘एक परिवार एक पहचान योजना’ के तहत राज्य में रहने वाले सभी परिवारों के लिए फैमिली आईडी बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है। इस विशिष्ट पहचान को लागू करने का उद्देश्य राज्य में रहने वाले परिवारों का लाइव डेटा एकत्र करना और प्राप्त डेटाबेस के आधार पर वंचित परिवारों को रोजगार के अवसर और सरकारी सुविधाएं प्रदान करना है।

उत्तर प्रदेश में रहने वाले ऐसे परिवार जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लिए पात्र नहीं हैं, यानी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है और सरकारी राशन का लाभ नहीं लेते हैं, वे अपनी परिवार आईडी (Family ID) बना सकते हैं। साथ ही में जिन परिवारों के पास राशन कार्ड उपलब्ध है, उनकी राशन कार्ड ही फैमिली आईडी मानी जाएगी।

अगर आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपनी फैमिली आईडी बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहां हमने यूपी परिवार आईडी पंजीकरण, पात्रता और आवश्यक दस्तावेजों से संबंधित सभी जानकारी का उल्लेख किया है।

UP Family ID: Key Highlights

योजना का नामUP Family ID
पोर्टल का नामफैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान
राज्य उत्तर प्रदेश
उद्देश्यप्रदेश के नागरिकों को रोजगार तथा सरकारी योजनाओं का लाभ देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटfamilyid.up.gov.in

UP Family ID Kaise Banaye

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में रहने वाले सभी परिवारों के लिए फैमिली आईडी बनाना अनिवार्य कर दिया है। इस परिवार आईडी को बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया गया है, जिसकी मदद से अब आप घर बैठे ही मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से अपनी फैमिली आईडी बना सकते हैं।

फैमिली आईडी कार्ड (UP Family ID Card) बनवाने के बाद आप राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं और रियायती दरों पर राशन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा परिवार के एक सदस्य को रोजगार मिल सकता है, पात्र सदस्यों को छात्रवृत्ति की सुविधा मिल सकती है, यूपी जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र बनवाना भी आसान हो जाएगा।

उत्तर प्रदेश में फिलहाल 3.6 करोड़ परिवार और 15 करोड़ आधार वैध राशन कार्ड धारक हैं, ऐसे लोगों को फैमिली आईडी बनवाने की ज़रूरत नहीं है, क्यूंकि उनका राशन कार्ड नंबर उनका परिवार आईडी होगा। लेकिन जिन परिवारों के पास राशन कार्ड नहीं है, उन्हें यूपी फैमिली आईडी पोर्टल (UP Family ID Portal) पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा, जिसके बाद उन्हें 12 अंकों की फैमिली आईडी मिल जाएगी।

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी बनवाने के लाभ क्या है?

  • फैमिली आईडी बन जाने पर परिवार के किसी एक सदस्य को यूपी सरकार द्वारा नौकरी दी जाएगी।
  • किसानों को खेती के लिए बीज और कृषि उपकरण खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाएगी।
  • परिवार के योग्य सदस्य छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।
  • फैमिली आईडी कार्ड के जरिये पेंशन योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है।
  • उत्तर प्रदेश में चलने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।
  • इस विशेष परिवार आईडी कार्ड के ज़रिये आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र और बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाना काफी आसान हो जायेगा।

यूपी फैमिली आईडी बनवाने के लिए ज़रूरी दिशानिर्देश

  • उत्तर प्रदेश के सभी नागरिक चाहे वो किसी भी वर्ग से आते हो, फैमिली आईडी बनाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आप ग्राम सचिवालयों में स्थित जनसेवा केंद्रों से भी फैमिली आईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • जन सेवा केंद्र से आवेदन करने पर आवेदक को 30 रुपये का शुल्क देना होगा।
  • शहरी क्षेत्रों में रहने वाले परिवारों का सत्यापन उप जिलाधिकारी या लेखपाल के माध्यम से किया जायेगा।
  • वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले परिवारों का सत्यापन खंड विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत अधिकारी के द्वारा किया जायेगा।

यूपी फैमिली आईडी के लिए पात्रता

UP Family ID बनाने के लिए आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का मूलनिवासी होना चाहिए।
  • ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड उपलब्ध नहीं है, वो इस योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  • केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्यों को ही UP Family ID Registration के लिए पात्र माना जाएगा।
  • समाज के सभी वर्गों के नागरिक इस योजना के पात्र हैं।
  • परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।

यूपी फैमिली आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • उत्तर प्रदेश का निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • सक्रिय मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी कैसे बनाएं 2024

उत्तर प्रदेश के नागरिक फैमिली आईडी बनाने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले फैमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट https://familyid.up.gov.in/portal/index.html पर जाएँ।
  • आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • पेज को थोड़ा निचे की तरफ स्क्रॉल करके New Family ID Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।

up family id registration

  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • अपना नाम और आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक करें।

uttar pradesh family id registration

  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप यूपी फैमिली आईडी बनाने के लिए सफलतापूर्वक पंजीकरण कर सकते हैं।

यूपी फैमिली आईडी Application Status कैसे चेक करें

  • सर्वप्रथम यूपी फैमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • होमपेज पर पहुंचने पर पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें।
  • इसके बाद Track Application Status के ऑप्शन पर क्लिक करें।

up family id track status

  • नए पेज पर अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें।
  • फिर ‘अघतन स्थिति दिखाएँ’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने UP Family ID Status की जानकारी दिख जाएगी।
  • इस प्रकार आप फैमिली आईडी आवेदन की स्थिति आसानी से जांच सकते हैं।

UP Family ID पोर्टल पर Login करने की प्रक्रिया

  • फैमिली आईडी – एक परिवार एक पहचान, उत्तर प्रदेश सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • आपके समक्ष वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
  • होमपेज पर Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दिए गए बॉक्स में दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉगिन के ऊपर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार यूपी फैमिली आईडी पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं।

यूपी फैमिली आईडी में सदस्यों को कैसे जोड़े?

  • आवेदक उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
  • होमपेज पर Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके मोबाइल में प्राप्त ओटीपी को निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें।
  • फैमिली आईडी पोर्टल में लॉगिन होने के बाद ‘परिवार के सदस्य जोड़ें’ के ऑप्शन पर जाएँ।
  • इसके बाद जिस भी सदस्य को जोड़ना है उनका आधार नंबर दर्ज करें और ‘ओटीपी भेजें’ के बटन पर क्लिक कर आगे बढ़े।
  • सदस्य के आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘वेरीफाई करें’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • फिर परिवार के सदस्यों के नाम, जन्म तिथि, लिंग, जन्मतिथि, वैवाहिक स्थिति, मोबाइल नंबर इत्यादि दर्ज करके ‘आगे बढ़े’ के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार आप यूपी फैमिली आईडी में सदस्यों को जोड़ सकते हैं।

Important Links


Also Read: