UP Ration Card List 2023: यूपी राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखें (नगरीय और ग्रामीण)

up ration card list

UP Ration Card List: उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए राशन कार्ड लिस्ट जारी कर दी गयी है। अब आप घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग कर यूपी राशन कार्ड सूची को देख सकते हैं। राशन कार्ड लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए आप ऑनलाइन पोर्टल की सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।

इस ऑनलाइन वेब पोर्टल का प्रयोग करके AAY, APL और BPL राशन कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी निकाली जा सकती है। यूपी खाद्य एवं रसद विभाग की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र से जूड़े सभी लोगों की राशन कार्ड लिस्ट उपलब्ध रहती है।

यदि आपने यूपी राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया है, तो आप UP Ration Card List 2023 को चेक करके जान सकते हैं कि आपका राशन कार्ड बन गया है या नहीं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि यूपी राशन कार्ड लिस्ट (NFSA UP Ration Card List) में अपना नाम कैसे देखें। चलिए इस प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

UP Ration Card List 2023 Overview

आर्टिकल का नामUp Ration Card List Kaise Check Kare
विभागखाद्य एवं रसद विभाग, उ.प्र.
लाभार्थीउत्तर प्रदेश के राशन कार्ड धारक
राशन कार्ड सूचीउपलब्ध
आधिकारिक वेबसाइटfcs.up.gov.in
हेल्पलाइन नंबर1967 / 14445
टोल फ्री नंबर1800 1800 150

UP Ration Card List (उत्तर प्रदेश राशन कार्ड की पूरी लिस्ट)

उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड से संबंधित कार्यों के निवारण और जानकारी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल को विकसित किया गया है। इस ऑनलाइन राशन कार्ड पोर्टल का निर्माण प्रदेश की खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा किया गया है।

इस पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपना राशन कार्ड खोज सकते हैं, नया राशन कार्ड बनवाने के लिए फॉर्म डाउनलोड,राशन कार्ड की लिस्ट, राशन कार्ड में संशोधन, उचित दुकान की जानकारी इत्यादि प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आपके पास राशन कार्ड को लेकर कोई समस्या है तो उसके बारे में पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं। ये सभी काम अब आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर के ज़रिये कर सकते हैं, आपको किसी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं है।

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड श्रेणी अनुसार

उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यतः 3 प्रकार के राशन कार्ड अपने नागरिकों के लिए जारी करती है, जो की कुछ इस प्रकार है AAY Ration Card (अंत्योदय राशन कार्ड), BPL Ration Card (बीपीएल राशन कार्ड) और APL Ration Card.

APL Ration Card (एपीएल राशन कार्ड): यूपी में रहने वाले ऐसे परिवार जो मध्यम एवं निम्नवर्गीय श्रेणी में आते हैं, मगर उनकी आर्थिक स्थिति बीपीएल परिवारों से ठीक है तो उन्हें APL Ration Card दिया जाता है। प्रदेश सरकार ऐसे परिवारों को प्रतिमाह 15 किलो अनाज उपलब्ध करवाती है।

BPL Ration Card (बीपीएल राशन कार्ड): बीपीएल (गरीबी रेखा से नीचे) राशन कार्ड एक प्रकार का राशन कार्ड है जो उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को जारी किया जाता है। सरकार उन परिवारों को ही बीपीएल राशन कार्ड जारी करती है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपए से कम होती है।

राशन कार्ड जारी होने के बाद भी बीपीएल कार्ड धारक की समय-समय के उपरांत समीक्षा की जाती है, यदि किसी परिवार की आर्थिक हालत ठीक हो जाती है तो उस परिवार को बीपीएल सूची से हटा दिया जाता है। बीपीएल राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह 25 किलो अनाज और अन्य खाद्य सामग्री सब्सिडी रेट में उपलब्ध करवाई जाती है।

AAY Ration Card (अंत्योदय राशन कार्ड): अंत्योदय राशन कार्ड, एक प्रकार का राशन कार्ड है जो भारत में “गरीब से गरीब” श्रेणी में आने वाले परिवारों को जारी किया जाता है। यह भारत में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) का एक हिस्सा है, जो सरकार द्वारा प्रायोजित है। अंत्योदय राशन कार्ड उन परिवारों को जारी किया जाता है जिनकी वार्षिक आय 15,000 रुपये से कम है या बिल्कुल भी कोई आय नहीं है।

अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को यूपी सरकार द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकानों से अत्यधिक रियायती दरों पर प्रतिमाह 35 किलो अनाज और अन्य खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाता है।

RELATED: FREE Instant e-PAN Card Apply: फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट में अपना राशन कार्ड कैसे देखें (UP Ration Card List Online Check)

उत्तर प्रदेश NFSA की लिस्ट में अपना राशन कार्ड देखने की प्रक्रिया काफी सरल है, आप इन चरणों का पालन करके नई राशन कार्ड लिस्ट 2023 देख सकते हैं।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट (https://fcs.up.gov.in/) पर जायें।
  • आपके समक्ष वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
  • होमपेज पर “राशन कार्ड पात्रता सूची” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

up ration card list

  • इसके बाद आपके सामने “राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) की पात्रता सूची” का पेज खुलकर आएगा।
  • इस पेज पर अपने “जिले का नाम” का चयन करके उसपर क्लिक करना होगा।

up ration card list check

  • अगले पेज पर आप जिस क्षेत्र से आते हैं “नगरीय या ग्रामीण” उसका चयन करना होगा। यदि नगरीय क्षेत्र से आते हैं तो अपने “टाउन” का चयन करें, और ग्रामीण क्षेत्र से आते हैं तो “ब्लॉक” का चयन करें। अगर आपको ग्रामीण क्षेत्र की राशन कार्ड सूची देखनी हैं तो “ब्लॉक” चुनना होगा।

up ration card list online check

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आपको अपने “ग्राम पंचायत” का चयन करना होगा।

up gram panchayat ration card list

  • ग्राम पंचायत का चुनाव करने के बाद आपके समक्ष एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपके क्षेत्र के राशन दुकानदार का नाम दिखेगा।
  • इसी पेज पर आपको राशन कार्ड प्रकार को चुनना होगा। यदि आप पात्र गृहस्थी राशन कार्ड की सूची देखना चाहते हैं तो उसके उसके नीचे दी गयी राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करें।अगर अंत्योदय राशन कार्ड सूची देखना चाहते हैं तो उसके नीचे दी गयी राशन कार्ड संख्या पर क्लिक कर दें।

uttar pradesh ration card list

  • इसके बाद नए पेज पर यूपी राशन कार्ड की पूरी लिस्ट जाएगी। इस लिस्ट में से अपना नाम खोजें और उसके सामने दी गयी “डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या” पर क्लिक करें।

up ration card list online check

  • जैसे ही आप डिजिटाइज्ड राशन कार्ड संख्या पर क्लिक करेंगे, आपके सामने राशन कार्ड पात्रता सूची का पूरा विवरण आ जाएगा। जैसे कि कार्ड का प्रकार, दुकानदार का नाम, दुकान संख्या, धारक का नाम, सदस्यों की कुल संख्या, सदस्यों का पूर्ण विवरण आदि.

up ration card member list

  • तो कुछ इस प्रकार आप ऑनलाइन पोर्टल की मदद से यूपी राशन कार्ड लिस्ट देख सकते हैं।

(NOTE: यदि किसी कारण से आपका नाम राशन कार्ड लिस्ट में नहीं दिख रहा है तो उत्तर प्रदेश खाद्य एवं रसद विभाग के कार्यालय से संपर्क करें।)

Also Read: यूपी राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

उत्तर प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट – जिलेवार सूची

AgraAligarh
Ambedkar NagarAmethi
AmrohaAuraiya
AyodhyaAzamgarh
BaghpatBahraich
BalliaBalrampur
BandaBara Banki
BareillyBasti
BudaunBulandshahar
ChandauliChitrakoot
DeoriaEtah
EtawahFarrukhabad
FatehpurFirozabad
Gautam Buddha NagarGhaziabad
GhazipurGonda
GorakhpurHamirpur
HapurHardoi
HathrasJalaun
JaunpurJhansi
KannaujKanpur Dehat
Kanpur NagarKasganj
KaushambiKheri
KushinagarLalitpur
LucknowMahoba
MahrajganjMainpuri
MathuraMau
MeerutMirzapur
MoradabadMuzaffarnagar
PilibhitPratapgarh
PrayagrajRae Bareli
RampurSaharanpur
SambhalSant Kabir Nagar
Sant Ravidas Nagar (Bhadohi)Shahjahanpur
ShamliShrawasti
SiddharthnagarSitapur
SonbhadraSultanpur
UnnaoVaranasi

RELATED: