UP Scholarship 2023-24: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना सत्र 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ऐसे छात्र जो उत्तर प्रदेश में पढ़ रहे हैं, वे छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यूपी प्री-मैट्रिक और पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 रखी गयी है।
यदि आप एक फ्रेश कैंडिडेट हैं और यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें। यहाँ पर हम यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए, शुरू करते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन क्या है?
यूपी सरकार ने राज्य में अध्ययनरत आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं की पढ़ाई जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत हर वर्ष छात्रों को छात्रवृत्ति के रूप में धनराशि उपलब्ध कराई जाती है, ताकि वे बिना किसी दिक्कत के शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस स्कॉलरशिप योजना को समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित किया जाता है।
यूपी छात्रवृत्ति योजना का लाभ कक्षा 9वीं से लेकर पोस्ट-ग्रेजुएशन तक के छात्रों को दिया जाता है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है, जिसके बाद पात्र विद्यार्थियों को उनके बैंक अकाउंट में स्कॉलरशिप की राशि मिलनी शुरू हो जाती है।
इच्छुक छात्र-छात्राएं जो उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेना चाहते हैं वे छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली के आधिकारिक पोर्टल (scholarship.up.gov.in) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: UP Scholarship Status 2023-24: यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे चेक करें?
यूपी छात्रवृत्ति 2023-24 के प्रकार
- प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10)
- पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट छात्रवृत्ति (कक्षा 11 -12)
- इंटरमीडिएट के अलावा पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति
- राज्य के बाहर पोस्ट मैट्रिक
यूपी स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप योजना में समाज के सभी वर्ग से आने वाले छात्र-छात्रा आवेदन कर सकते हैं। स्कॉलरशिप का लाभ सामान्य, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को दिया जाएगा।
UP Scholarship के लिए पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- आवेदक का रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में होना चाहिए।
- आवेदक का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होना चाहिए।
- आवेदक का बैंक अकाउंट खुला होना चाहिए।
यूपी 2023-24 छात्रवृत्ति के लिए न्यूनतम आय
- यूपी प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा 9-10) 2023-24 में अप्लाई करने के लिए आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
- यूपी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (कक्षा 11 -12) 2023-24 में अप्लाई करने के लिए आवेदक के परिवार की सालाना आय 2 लाख रुपये या उससे कम होनी चाहिए।
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- कॉलेज/स्कूल फीस रसीद
आप सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची UP Scholarship के आधिकारिक पोर्टल पर जाकर भी देख सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन कैसे करें: स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
इच्छुक उम्मीदवार जो यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वो नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा। होमपेज पर Student के विकल्प पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक ड्रॉप डाउन लिस्ट खुलकर आएगी, यहाँ पर Registration के ऊपर क्लिक करें।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा। इस पेज में अपने वर्ग और कक्षा के अनुसार किसी एक विकल्प को चुने।
- क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलकर आएगा। इस फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के बाद, कैप्चा कोड दर्ज करके Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जायेगा और आपके सामने रजिस्ट्रेशन स्लिप खुलकर आ जाएगी। इस स्लिप का प्रिंट या स्क्रीनशॉट लेकर रख लें।
- इसके बाद फिर से वेबसाइट के होमपेज पर जाएँ और Student के विकल्प पर क्लिक करें।
- ड्रॉप डाउन लिस्ट से Fresh Login के विकल्प का चयन करें।
- नए पेज पर छात्रवृत्ति लॉगिन विवरण जैसे पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज पोर्टल में लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद शैक्षिक योग्यता, आवासीय पता, बैंक विवरण, गत वर्ष से संबंधित जानकारी दर्ज करने हेतु फॉर्म खुलेगा, इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सावधानी से भरें।
- पूरा फॉर्म भरने के बाद कैप्चा भरकर Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपकी यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
UP Scholarship Registration FAQs
Q. क्या यूपी छात्रवृत्ति फॉर्म को भरने के लिए आधार कार्ड जरूरी है?
Ans. हाँ, उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति फॉर्म को भरने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है। व्यक्तिगत जानकारी को वेरीफाई करने तथा बैंक अकाउंट में DBT के माध्यम से पैसे भजने के लिए आधार सत्यापन की जरुरत पड़ती है।
Q. यूपी स्कॉलरशिप की लास्ट डेट कब तक है?
Ans. यूपी स्कॉलरशिप 2023-24 सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।
Q. यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
Ans. यूपी स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ है।