WhatsApp Channel Join Now

YONO SBI से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? – जाने पूरा तरीका

YONO SBI se paise kaise Transfer kare

YONO SBI se paise kaise Transfer kare: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों की बैंकिंग सेवाओं को आसान बनाने हेतु SBI YONO ऐप को लांच किया है। इस मोबाइल ऐप के द्वारा एसबीआई खाताधारक ऑनलाइन बैंकिंग से जुड़े सभी काम कर सकते हैं।

चाहे आपको रिचार्ज करना हो, टिकट बुक करना हो, बैंक से लोन लेना हो या फंड ट्रांसफर करना हो, आप यह सभी काम इस ऐप की मदद से आसानी से कर सकते हैं। इतना ही नहीं YONO SBI के माध्यम से आप अपने बैंक खाते में पैसे मंगवा सकते हैं या फिर किसी दूसरे को पैसे भेज सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है की आप कैसे घर बैठे YONO SBI के माध्यम से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, वो भी सिर्फ 2 मिनट के अंदर। चलिए, पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Join us on TELEGRAM: JOIN NOW

YONO App से पैसे ट्रांसफर करने के तरीके

YONO SBI ऐप के ज़रिए आप 2 तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं, जो निम्नलिखित है।

1. क्विक ट्रांसफर (Quick Transfer): पहला तरीका है क्विक ट्रांसफर, इस तरीके से आप एक बार में 25,000 रुपये तक दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. बैंक अकाउंट (Bank Account): YONO SBI से पैसे ट्रांसफर करने का दूसरा तरीका बैंक अकाउंट के माध्यम से है, इस तरीके से आप एक बार में 10 लाख रुपये तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

SBI YONO App से पैसे ट्रांसफर करने के ज़रूरी शर्ते

यदि आप SBI YONO ऐप के ज़रिये पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपके पास पहले से SBI YONO में अकाउंट बना हुआ होना चाहिए। अगर आपने अभी तक अकाउंट नहीं बनाया है तो कृपया अपना अकाउंट रजिस्टर कर लें अन्यथा आप इस ऐप का उपयोग नहीं कर पाएंगे। आप चाहे तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके SBI YONO में अपना अकाउंट बना सकते हैं या फिर SBI की बैंक शाखा में जाकर इसका एक्टिवेशन करवा सकते हैं।

एक बार अकाउंट बन जाने के बाद आप SBI YONO App के ज़रिये सभी प्रकार की बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

इसके साथ ही पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको अपने एसबीआई बैंक अकाउंट में बेनिफिशियरी (Beneficiary) जोड़ना होगा। हालाँकि, यह प्रक्रिया काफी आसान है और मोबाइल के द्वारा तुरंत हो जाती है। इसके बारे में हम नीचे पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।

SBI YONO से पैसे ट्रांसफर कैसे करें?

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर SBI YONO APP को ओपन करें।
  • इसके बाद MPIN या USER ID की सहायता से ऐप में लॉगिन करें।
  • लॉगिन हो जाने के बाद आपको स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे, इसमें से YONO Pay के ऑप्शन को चुने।

yono pay

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। पैसे ट्रांसफर करने के लिए “Bank Account” के ऑप्शन पर टैप करें।

sbi yono quick transfer

  • अगले पेज पर “Pay a new Beneficiary” के ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपसे “Internet banking profile password” पूछा जाएगा, उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें और “Submit” के बटन टैप कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ‘बेनिफिशियरी का बैंक अकाउंट’ चुनने का ऑप्शन दिखाई देगा। जिसमें 2 ऑप्शन दिए जायेंगे SBI और Other bank. यदि आप SBI खाता में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो SBI के ऑप्शन पर टैप करें। अगर किसी अन्य बैंक के खाते में पैसे भेजना चाहते हैं तो Other bank के ऑप्शन पर टैप कर दें।

yono sbi fund transfer to other bank

  • इसके बाद खाताधारक का नाम, खाता संख्या, IFSC कोड, अमाउंट और रिमार्क दर्ज करके “Next” के बटन पर टैप करें

yono sbi se money transfer kaise kare

  • पिछले पेज पर आपने जो जानकारी भरी है उसका एक प्रीव्यू दिखाया जाएगा, इसे अच्छी तरह जांच लें और अगर कोई गलती है तो उसमें सुधार कर लें। यदि सब कुछ सही है तो “Next” के बटन पर टैप करें और आगे बढ़े।
  • अब आपके SBI बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा। उसे निर्धारित बॉक्स में दर्ज करें और “Submit” के बटन पर टैप कर दें।
  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर सक्सेसफुल ट्रांज़ैक्शन का मैसेज दिखाई देगा। इसका मतलब आपके पैसे ट्रांसफर कर दिए गए हैं।
  • तो दोस्तों कुछ इस प्रकार आप योनो एसबीआई से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

FAQ: अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q. SBI YONO ऐप में क्विक ट्रांसफर का उपयोग करके कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans. आप SBI YONO पर क्विक ट्रांसफर विकल्प का उपयोग करके 25000 रूपए तक ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।

Q. क्या योनो एसबीआई से 25000 रूपए से ज़्यादा का ट्रांसफर कर सकते हैं?
Ans. हाँ, आप योनो एसबीआई ऐप पर बैंक ट्रांसफर के विकल्प का उपयोग करके 10 लाख रुपए तक पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

Q. क्या योनो एसबीआई फ्री है?
Ans. हाँ, योनो एसबीआई एक फ्री मोबाइल एप्लीकेशन है। जिसे भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा बनाया गया है, इस ऐप की सहायता से आप SBI की सभी बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।


Also Read: