WhatsApp Channel Join Now

MP E Uparjan 2023-24: किसान पंजीयन, रबी स्लॉट बुकिंग, आवेदन सर्च @mpeuparjan.nic.in

mp e uparjan registration kaise kare

MP E Uparjan 2023-24: भारत सरकार द्वारा किसानों के लिए बहुत सारी हितकारी योजनाएं चलायी जा रही है, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके और उन्हें अपनी फसल का सही दाम मिल पाए। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने एमपी ई उपार्जन पोर्टल की शुरुआत की है। ई उपार्जन एक ऑनलाइन पोर्टल है और इसमें पंजीयन की प्रक्रिया पूरी तरह से निःशुल्क है।

इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य के किसान अपने रबी और खरीफ की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं और अच्छे पैसे बना सकते है। मगर इसका लाभ लेने के लिए किसान को MP E Uparjan पोर्टल पर पहले अपना पंजीकरण कराना होगा।

हम इस आर्टिकल में एमपी ई उपार्जन पोर्टल से जुड़ी सभी जानकारियों को आपके साथ साझा करेंगे, और यह भी बताएँगे कि आप कैसे घर बैठे अपने मोबाइल से ई उपार्जन में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

MP E Uparjan 2023-24 Overview

योजना का नाम MP E Uparjan
शुरू किया गयामध्य प्रदेश सरकार
लाभार्थीराज्य के किसान
उद्देश्य न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज बेचने के लिए आवेदन करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटmpeuparjan.nic.in

MP E Uparjan 2023-24

मध्य प्रदेश के सभी किसान जो अपनी रबी और खरीफ की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर सरकार को बेचना चाहते है, वो अपना रजिस्ट्रेशन एमपी ई उपार्जन पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं। राज्य सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। किसान भाई अपनी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर राज्य सरकार को बेच सकते हैं, ताकि उनको अपनी फसल का वाजिब दाम मिल पाए।

ऐसा नहीं है की यह प्रक्रिया इस साल ऑनलाइन हुई है, यह पीछे साल ही शुरू कर दिया गया था। पहले कृषि उपज मंडी के माध्यम से किसानों का एमपी ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण होता था जिसमे कई किसान अनुपस्थित रहते थे, इस कारण बहुत सारे किसान भाई इस पोर्टल का लाभ लेने से वंचित रह जाते थे। मगर अब यह प्रक्रिया सभी के लिए ऑनलाइन कर दी गयी है और जो भी किसान मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल में अपना रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वो घर बैठे ही कर सकते है।

MP Gehu Panjiyan 2023 की प्रक्रिया शुरू हुई

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के किसानों के लिए गेहूं पंजीयन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो भी किसान अपनी रबी फसल जैसे चना, सरसों, मसूर और गेहूं को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकार को बेचना चाहते हैं वो अपना पंजीकरण ई उपार्जन पोर्टल पर जाकर कर खुद से सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 फरवरी से 27 फरवरी 2023 तक चलेगी। फसल की खरीद 25 मार्च से शुरू हो जाएगी और 25 मई 2023 तक चलेगी।

एमपी ई उपार्जन पोर्टल का उद्देश्य

एमपी ई उपार्जन पोर्टल को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को फसल खरीद-बिक्री में होने वाले आर्थिक नुकसान से बचाना है। ऑनलाइन पोर्टल न होने की वजह से किसानों को मंडी में अपनी फसल को किसी भी दाम में बेचकर निकलना पड़ता था, जिससे उन्हें अपनी फसल का सही दाम नहीं मिल पाता था और उन्हें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता था।

मगर, E Uparjan के आने से इस प्रक्रिया में काफी पारदर्शिता आयी है, क्यूंकि अब किसान स्वयं ही अपना MP E Uparjan Portal पर पंजीकरण करवा सकते हैं और अपनी उगाई हुई फसल को सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं।

MP E Uparjan: लाभ एवं विशेषताएं

  • ई उपार्जन पोर्टल से मध्य प्रदेश के किसान घर बैठे ही अपना ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।
  • इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान उठा सकते हैं।
  • अब किसान MSP पर गेहूं बेचने के लिए दिन और तारीख का चुनाव कर सकेंगे।
  • MP E Uparjan पोर्टल के आने से किसानों के समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
  • सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर ही फसलों को ख़रीदा जायेगा।
  • इससे कृषि उपज मंडी के कार्यकलापों में पारदर्शिता आएगी।

मध्य प्रदेश ई उपार्जन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या है?

  • किसान की समग्र आईडी
  • किसान को मध्य प्रदेश का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है
  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • खसरा-खतौनी
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

एमपी ई उपार्जन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया

एमपी ई-उपार्जन पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किसान आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों के माध्यम से कर सकते हैं। यहाँ पर हम ऑनलाइन पोर्टल की मदद से पंजीकरण प्रक्रिया को दिखा रहे है।

  • सबसे पहले एमपी ई उपार्जन ऑफिशियल वेबसाइट https://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx पर जाएँ।
  • वेबसाइट के होमपेज पर पहुंचने के बाद “खरीफ 2023-24” के विकल्प पर क्लिक करें।

mp euparjan online registration

  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहाँ पर “किसान पंजीयन/आवेदन सर्च” के विकल्प पर क्लिक करें।

e uparjan panjiyan kaise kare

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने किसान से जुड़ी जानकारी दर्ज करने के लिए एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर अपने जिले का चुनाव करें, मोबाइल नंबर/किसान कोड/समग्र नंबर भरे और कैप्चा कोड दर्ज करके “नया” के बटन पर क्लिक कर दें।

e uparjan online registration kaise kare

  • इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से जुड़ी जानकरियां दर्ज करनी है। फिर OTP वेरीफाई करके “सुरक्षित करे” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके समक्ष भूमि सम्बंधित जानकारी दर्ज करने के लिए एक पेज खुलेगा। यहाँ पर आपको फसल लाने की तिथि, राजस्व-ग्राम, पटवारी हल्का, खसरा-खतौनी नंबर देना है और “Submit” के बटन पर क्लिक करना है।
  • अंत में एक पेज ओपन होगा जिसमे आपकी आवेदन संख्या और पावती संख्या का विवरण मिलेगा। इसे PRINT कर लें, क्यूंकि इसी पावती संख्या से आप फसल को मंडी में बेच सकेंगे।

किसान स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया

अब किसान आसानी से ई-उपार्जन पोर्टल पर अपने फसलों की स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। किसान स्लॉट बुकिंग (धान,ज्वार,बाजरा) की प्रक्रिया को जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • स्लॉट बुकिंग करने के लिए एमपी ई उपार्जन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • अनाज स्लॉट बुक करने के लिए आपके सामने एक पेज खुलेगा। यहाँ पर अपने जिले का चयन करें एवं किसान कोड प्रविष्ट करें।
  • इसके बाद कैप्चा भरकर Send OTP के ऊपर क्लिक कर दें।
  • आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, उसे बॉक्स में दर्ज करके सत्यापित करें।
  • इस तरह आप आसानी से एमपी ई उपार्जन पर स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।

MP E Uparjan Status: मोबाइल नंबर से किसान पंजीयन देखें

euparjan panjiyan status

  • सबसे पहले किसान एमपी ई उपार्जन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • उसके बाद “खरीफ 2023-24” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा, यहां पर “किसान पंजीयन/आवेदन सर्च” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक पॉपअप विंडो खुलेगा, इसमें अपना जिला, किसान कोड/मोबाइल न./समग्र नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके “किसान सर्च करे” के बटन पर क्लिक कर दें।
  • आपके सामने किसान पंजीयन से संबंधित सारी जानकारी आ जाएगी।

यह भी पढ़ें: