Apaar ID Card Kaise Banaye: क्या आप एक स्टूडेंट है? यदि हाँ, तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट है। शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने मिलकर देश भर के सभी स्कूली छात्रों के लिए एक यूनिक आईडी बनाने की घोषणा की है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत, देश में पढ़ने वाले सभी स्कूली छात्रों के लिए AAPAR ID कार्ड बनाया जाएगा।
यह आईडी कार्ड सभी विद्यार्थियों के लिए लाभकारी होगा क्योंकि इसमें उनका पूरा शैक्षणिक डेटा, जैसे डिग्री, स्कॉलरशिप और अन्य क्रेडिट डिजिटल रूप से ट्रांसफर किया जाएगा। यह एक तरह का डिजिटल डेटाबेस है, जिसमें छात्रों के स्कूली जीवन की सभी महत्वपूर्ण उपलब्धियां अपलोड किये जायेंगे।
अगर आप भी एक छात्र है और जानना चाहते हैं कि AAPAR आईडी कार्ड कैसे बनाये तो आप सही जगह पर आए हैं। इस आर्टिकल में हम आपसे अपार आईडी से सम्बंधित सभी जानकारियां साझा करने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको बताएँगे कि AAPAR ID कार्ड क्या है, AAPAR ID की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, अपार कार्ड के लाभ क्या है आदि।
आइये जानते हैं APAAR ID क्या है…
APAAR ID Card क्या है?
जैसा की हमने पहले बताया APAAR आईडी कार्ड को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है। इस यूनिक आईडी कार्ड का उद्देश्य देशभर के निजी और सरकारी स्कूलों या कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों का डाटा इकट्ठा करना है। स्कूल और कॉलेज में प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक नामांकित हरेक छात्र को यह कार्ड दिया जायेगा।
APAAR ID का फुल फॉर्म “ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री” है, जिसे आम बोलचाल में APAAR नाम से जाना जाता है। यह कार्ड 12 अंको का होता है, बिलकुल आपके आधार कार्ड की तरह। APAAR कार्ड को One Nation One Student ID के नाम से भी जाना जाता है।
इस आईडी कार्ड को जारी करने के लिए भारत सरकार ने एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (ABC Bank) लॉन्च किया है।
छात्रों के लिए APAAR आईडी क्या है?
APAAR ID कार्ड एक विशिष्ट आईडी नंबर है जो छात्रों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों को ट्रैक करता है तथा एक स्कूल से दूसरे स्कूल में ट्रांसफर की प्रक्रिया को आसान बनाता है।
इसके साथ ही नए स्कुल या कॉलेज में एडमिशन के लिए भी यह कार्ड उपयोगी है, क्योंकि इसमें विद्यार्थी जीवन का पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध रहता है। इससे आपको एडमिशन के समय तरह-तरह के दस्तावेजों को जमा करने से छुटकारा मिलेगा।
छात्र APAAR कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के बाद APAAR card को डाउनलोड कर पाएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद प्रत्येक छात्र को 12 अंकों का एक यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर प्राप्त होगा, जिसमें उनका शैक्षणिक रिकॉर्ड संग्रहीत रहेगा। जिसकी मदद से छात्रों को देशभर के किसी भी स्कूल या कॉलेज में एडमिशन, ट्रांसफर तथा स्कालरशिप लेने में दिक्कत पेश नहीं आएगी। यह कार्ड देश के सभी राज्यों में मान्य रहेगा।
शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र-शाषित प्रदेशों को छात्रों की आईडी बनाने का निर्देश जारी कर दिया है, हालाँकि शुरुआत में सिर्फ उन छात्रों की APAAR ID बनाई जाएगी जिनके पेरेंट्स इसकी इजाज़त देंगे। साथ ही अगर पेरेंट्स चाहें तो अपने बच्चे का डेटा किसी भी समय हटवा सकते हैं।
APAAR आईडी कार्ड के लाभ
- APAAR कार्ड में हर छात्र को एक यूनिक ID प्राप्त होगी, जो उनके साथ लाइफ लॉन्ग रहेगा।
- छात्रों का प्राइमरी से लेकर हायर एजुकेशन तक का ऐकडेमिक रिकॉर्ड रखना आसान हो जायेगा।
- इस कार्ड के जरिए सेशन के बीच स्कूल ट्रांसफर करना आसान होगा।
- अपार कार्ड के आने से दस्तावेजों से मुक्ति मिलेगी, क्योंकि छात्र की सारी जानकारी डिजिटल रूप में उपलब्ध होगी।
- शिक्षा मंत्रालय One Nation One Student ID के तहत इस कार्ड को सभी स्टूडेंट्स के लिए बनवा रही है।
- इस कार्ड के माध्यम से स्टूडेंट देश के किसी भी हिस्से में एडमिशन ले सकते हैं।
- APAAR कार्ड में स्टूडेंट की सभी जानकारियां दर्ज रहती है जैसे कि छात्र का नाम, पता, जन्म तिथि, लिंग, फोटो, रिजल्ट, स्कूल-कॉलेज का नाम, खेल गतिविधियां, स्टूडेंट लोन, स्कालरशिप, अचीवमेंट्स आदि।
- यूनियन एजुकेशन मिनिस्ट्री द्वारा जारी सेंट्रलाइज्ड पोर्टल पर स्टूडेंट्स का ऐकडेमिक रेकॉर्ड सेव रहेगा। जो सिर्फ सरकारी संस्थाए एक्सेस कर पाएंगी।
APAAR ID Card के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अगर आप APAAR/ABC ID कार्ड बनवाना चाहते हैं तो नीचे दी गई ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले Academic Bank of Credits की आधिकारिक वेबसाइट https://www.abc.gov.in/ पर जाएँ।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
- होमपेज के दायीं तरफ आपको एक QR Code दिखाई देगा। इस कोड को स्कैन करें।
- QR Code स्कैन करने के बाद आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
- इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यान से भरें।
- इसके बाद जरुरी दस्तावेज अपलोड कर Register के बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार आपकी APAAR ID बनकर तैयार हो जाएगी।
APAAR ID Card ऑफलाइन कैसे बनाये?
फिलहाल शिक्षा मंत्रालय ने APAAR ID कार्ड बनाने की जिम्मेदारी स्कूल और कॉलेज प्रबंधन को दी है। लेकिन अभिभावक की सहमति के बाद ही उनके बच्चे का अपार कार्ड बनाया जायेगा। सहमति मिलने के बाद छात्र का आधार वेरिफिकेशन किया जाएगा और उनके शैक्षणिक डेटा और अन्य उपलब्धियों को इस कार्ड में दर्ज कर दिया जायेगा। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, छात्रों को 12 अंकों की APAAR आईडी मिलेगी, जिसका एक्सेस उनके पास लाइफटाइम के लिए रहेगा।
APAAR ID कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया
- अपार आईडी डाउनलोड करने के लिए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्स (एबीसी बैंक) वेबसाइट को ओपन करें।
- आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलकर आएगा।
- मेनू बार में My Account के ऑप्शन पर क्लिक करें और Student को चुने।
- अपना मोबाइल नंबर और पिन दर्ज कर लॉगिन करें।
- डैशबोर्ड पर ‘APAAR Card Download’ के बटन पर क्लिक करें।
- आपका APAAR कार्ड डाउनलोड हो जायेगा।